Sunita Williams to celebrate Christmas on the ISS: भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी एस्ट्रोनॉट्स बुच विल्मोर ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाया. नासा ने इस सेलिब्रेशन का एक वीडियो भी शेयर किया है.
Trending Photos
Sunita Williams Christmas Video: भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी एस्ट्रोनॉट्स बुच विल्मोर ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर क्रिसमस और नए साल का जश्न मना रही हैं. नासा द्वारा शेयर किए गए वीडियो में सुनीता विलियम्स और उनके साथी क्रू मेंबर्स कोलंबस प्रयोगशाला मॉड्यूल के अंदर सांता टोपी पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. वे पूरी धरती को क्रिसमस और न्यू ईयर की बधाई दे रहे हैं.अंतरिक्ष में इस तरह का उत्सव न केवल टीम के मनोबल को बढ़ाता है, बल्कि पृथ्वी के साथ उनके भावनात्मक जुड़ाव को भी दर्शाता है.
To everyone on Earth, Merry Christmas from our @NASA_Astronauts aboard the International @Space_Station. pic.twitter.com/GoOZjXJYLP
— NASA (@NASA) December 23, 2024
सुनीता विलियम्स और उनके साथी एस्ट्रोनॉट बुच विल्मोर, छह महीने से अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर हैं. उनके मिशन को तकनीकी समस्याओं के कारण बढ़ा दिया गया, जिससे उनका वापसी कार्यक्रम प्रभावित हुआ. इस समय सात अंतरिक्ष यात्रियों की यह टीम छुट्टियां मना रही है. विलियम्स और उनकी टीम उपहार खोलने, आराम करने और वीडियो कॉल के जरिए अपने परिवार और दोस्तों के साथ जुड़े रहने में व्यस्त हैं. ISS पर उनके लंबे प्रवास ने उन्हें न केवल महत्वपूर्ण वैज्ञानिक अनुसंधान करने का अवसर मिला, बल्कि क्रिसमस और नए साल जैसे खास मौकों पर अपनों से जुड़ने का अनूठा अनुभव भी दिया है. अंतरिक्ष में बिताया गया यह समय उनके लिए व्यक्तिगत और पेशेवर दोनों रूपों में यादगार बन गया है.
ये भी पढ़ें: 30 साल से सैंटा क्लॉज का किरदार निभा रहा हैं यह शख्स, वजह जानकर चौंक जाएंगे!
6 जून को ISS पर पहुंची थी, सुनीता विलियम्स
सुनीता विलियम्स और उनके सहयात्री बुच विल्मोर पिछले 6 महीनों से अंतरिक्ष में हैं और इस समय इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर मौजूद हैं. दोनों 5 जून को बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में सवार होकर अपने मिशन पर निकले थे, जो 6 जून को ISS तक पहुंचा. योजना के अनुसार, उन्हें 8 दिन में पृथ्वी पर लौटना था, लेकिन स्टारलाइनर में तकनीकी खराबी के कारण मिशन में बाधा आ गई। इस समस्या के चलते चालक दल के बिना ही स्टारलाइनर को पृथ्वी पर वापस भेजा गया, जो 6 सितंबर को सुरक्षित लौट आया. NASA ने बताया कि स्टारलाइनर के साथ दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी में काफी जोखिम था, इसलिए उन्हें ISS पर ही रहने का फैसला लिया गया.
ये भी पढ़ें: पॉपकॉर्न पर GST के तीन फ्लेवर, सोशल मीडिया पर मीम्स की बौछार
स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल के जरिए पृथ्वी पर लौटेंगे, सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर
हाल ही में ISS पर भेजी गई कार्गो डिलीवरी में 2,700 किलोग्राम से अधिक आपूर्ति और विशेष रूप से छुट्टियों के उपहार शामिल थे, जिससे अंतरिक्ष यात्रियों को अपने उत्सव को और खास बनाने का अवसर मिला. इन आपूर्ति ने न केवल उनके जीवन को सरल बनाया, बल्कि उन्हें छुट्टियों का आनंद भी दिलाया. गौरतलब है कि ISS पर छुट्टियों के दौरान भी चालक दल उन्नत अंतरिक्ष अनुसंधान पर काम करना जारी रखता है, जो पृथ्वी और अंतरिक्ष में जीवन के लिए फायदेमंद साबित होता है. छुट्टियों के बाद, सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 2025 में स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल के जरिए पृथ्वी पर लौटेंगे. यह मिशन न केवल विज्ञान के लिए बल्कि अंतरिक्ष यात्रियों के लिए भी अविस्मरणीय अनुभव बन चुका है.