बीकानेर की मंडी में मूंगफली की रिकॉर्ड तोड़ आवक, किसानों को सरकारी दरों से कम मिल रहे भाव
Rajasthan News: राजस्थान के बीकानेर की अनाज मंडी एशिया की सबसे बड़ी मूंगफली की की मंडी है. ऐसे में अब सर्दी को दस्तक के साथ ही मूंगफली की आवक रिकॉर्ड तोड़ हो रही है.
मूंगफली की सबसे बड़ी मंडी
बीकानेर की मंडी पूरे भारत में मूंगफली की सबसे बड़ी मंडी है. वही पिछले दो दिनों में करीब डेढ़ लाख बोरी मूंगफली की आवक हुई, जो लगातार बढ़ती जा रही है यानी इस साल मूंगफली की आवक ने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड को तोड़ने का अंदाजा लगाया जा रहा है.
मूंगफली की मांग
सर्दी की दस्तक के साथ ही मूंगफली की मांग भी दिनों-दिन बढ़ने लगी है, यही कारण है कि अनाज मंडी में आवक का आंकड़ा भी दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है.
विदेशों में भी मूंगफली का कारोबार
आवक बढ़ने के साथ ही मूंगफली की कीमतों में भी बढ़ोतरी होनी शुरू हो गई है. वैसे हम आपको बता दें कि बीकानेर की मंडी से पूरे देश की नहीं बल्कि विदेशों में भी मूंगफली का कारोबार होता है.
मंडी में भाव कम मिलने से किसानों को नुकसान
वहीं, दूसरी तरफ किसानों के सामने चुनौती है क्योंकि सरकारी दर 6800 तय की गई है लेकिन मंडी में सरकारी दर पर 40 क्विंटल निर्धारित की गई है. मंडी में भाव कम मिलने से किसानों को नुकसान भी हो रहा है.