प्री-मानसून की पहली बारिश में खुल गई इस पालिका की पोल, शव यात्रा कीचड़ में से निकली
देशनोक सदर बाजार से सीएचसी ,उमावि, नागरपालिका देशनोक होते हुए करणी माता मंदिर जाने वाली प्रमुख सड़क पर हर बार बारिश में जगह-जगह कीचड़ के तालाब बन जाते हैं.
Kolayat: प्री-मानसून की पहली ही बारिश ने देशनोक पालिका के दावों व निर्माण की गुणवत्ता की पोल खोल कर रख दी. पालिका कार्यालय के आगे ही कीचड़ का तालाब बन गया. देशनोक सीएचसी व बालिका विद्यालय के आगे करणी माता मंदिर को कस्बे से जोड़ने वाली प्रमुख सड़क पर कीचड़ के तालाब बन गए हैं. सीएचसी के आगे बने नाले की पालिका प्रशासन ने कई बार मरम्मत की, नए पाइप डाले गए लेकिन हरबार गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े हुए. पालिकाध्यक्ष की हठधर्मिता के आगे शिकायतें बेसर रही.
इसी हठधर्मिता का दुष्परिणाम मन्दिर जाने वाले श्रद्धालु,हॉस्पिटल आने वाले रोगी, विद्यालय आने वाले विद्यार्थी व आमजन को भुगतना पड़ रहा है. देशनोक पालिक क्षेत्र में चल रहे अमूमन सभी निर्माण कार्यों की यही हालत है. नव निर्मित व निर्माणरात नालों का तकनीकी लेवल राम भरोसे है. साथ ही सड़कों की निर्माण गुणवत्ता का भी कमोबेश यही हाल है.
देशनोक सदर बाजार से सीएचसी ,उमावि, नागरपालिका देशनोक होते हुए करणी माता मंदिर जाने वाली प्रमुख सड़क पर हर बार बारिश में जगह-जगह कीचड़ के तालाब बन जाते हैं. प्रतिवर्ष नाला सफाई के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं लेकिन समस्या जस की तस रह जाती है. सुबह इंसानियत को शर्मशार करने वाले हालात तब हुए जब एक बुजुर्ग की शवयात्रा इस कीचड़ के तालाब से गुजरी.
यह भी पढ़ें- Gold Price Update: सोना और चांदी के दामों में भारी गिरावट, खरीदने से होगा फायदा, जानें ताजा भाव
लोगों का आक्रोश व शर्मनाक हालात से बचने के लिये पालिका प्रशासन ने आनन-फानन में ट्रैक्टर से कीचड़ हटाने प्रयास किया. ट्रेक्टर से कीचड़ हटाने का पालिका का वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहा है. मजबूत विपक्ष के बावजूद पालिका के नेता प्रतिपक्ष की खामोशी भी कई सवाल खड़े कर रही है. विपक्ष की खामोशी व मौन मुद्रा आमजन की चर्चा में सुर्खियां बटोर रही है.
REPORTER-TRIBHUWAN RANGA
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें