`मौत की बारिश` देर रात भड़भड़ाकर गिरी दीवार, सोते रह गए मां, बेटे और पिता
जब सोने के लिये परिवार गया था तो नहीं पता था कि आज हमे हमेशा के लिये सोना पड़ेगा. नहीं पता था कि छाया बनने वाला छप्पर काल बनकर देर रात गिर जायेगा. कुछ ऐसा ही हुआ है बीकानेर में एक परिवार के साथ जहां बारिश की वजह से मां, बेटे और पिता की दीवार गिरने से दर्दनाक मौत हो गई.
Khajauvala: बीकानेर में एक हंसता खेलता परिवार पल भर में बिखर गया. परिवार के सदस्यों को नहीं मालूम था कि यह उनकी जिंदगी की आखिरी रात होगी...खाना पीना खाने के बाद मां-बेटे और पिता सोने गए थे.. लेकिन इन लोगों को क्या पता कि यह रात उनलोगों के लिए काल बनकर टूटेगी. बीकानेर के खाजूवाला क्षेत्र में हुई तेज बारिश से ढहे मकान की छत में दबने से एक मासूम सहित तीन लोगों की मौत हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. तीनों शवों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला. वहीं, इस दुखद घटना पर आपदा मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने पीड़ित परिवार के लिए संवेदना वयक्त कर आर्थिक सहायता दिलाने की घोषणा की.
दंतौर थाना क्षेत्र के 25BLD में दर्दनाक हादसा सामने आया. तेज बारिश के कारण कच्चा मकान गिरने से पति-पत्नी सहित बारह वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. घटना की सूचना मिलने पर खाजूवाला एसडीएम श्योराम, खाजूवाला सीओ अंजुम कायल, तहसीलदार गिरधारी सिंह, दंतौर थानाधिकारी हरपाल सिंह, प्रधान ममता बिरड़ा मौके पर पहुंचे. आसपास मौजूद लोगों की साहयता से मलबा हटाकर तीनों मृतकों के शव को बाहर निकलवा कर मोर्चरी में रखवाया. बतया जा रहा है कि परिवार के तीनों सदस्य सो रहे थे. तभी कच्चा मकान भर-भराकर उन पर गिर गया. जिससे दबने से मौत हो गयी.
खाजूवाला क्षेत्र में पिछले लंबे समय से लगातार तेज बारिश हो रही है. इसी बारिश के पानी ने लोगों के कच्चे मकानों को घेर रखा था. जहां आज दंतौर के चक 25 बीएलडी बना कच्चा मकान बारिश झेल नहीं पाया और ढह गया. मकान के मलबे में दबने से महावीर कुमार और उसकी पत्नी पुत्र की मौत हो गई है. जब मकान गिरा तब ये तीनों सो रहे थे. सुबह जब आसपास के लोग बाहर निकले तो मकान गिरा हुआ था. भागकर पहुंचे और मकान के अंदर देखा तो तीनों के शव पड़े थे. अब शव दंतौर के अस्पताल में रखे गए हैं. हादसे को लेकर कैबिनेट मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने दुःख जताया है, परिवार को पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें- जोधपुर में बारिश से 5 लोगों की मौत, तीसरे दिन भी स्कूल बंद, 20 हिरणों की गई जान
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Reporter- Tribhuvan Ranga