Bikaner News: रेलवे की यात्रियों को बड़ी सौगात, बीकानेर रेल मंडल पर 18 स्पेशल ट्रेनों का संचालन
Bikaner News: राजस्थान में उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर रेल मंडल पर यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने हेतु बीकानेर रेल मंडल पर 9 जोड़ी अर्थात 18 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है. साथ ही यात्री सुरक्षा हेतु रेल सुरक्षा बल ने कमर कस रखी है. इस क्रम में आने जाने वाले यात्रियों के सामान को स्कैन मशीन से जांचा जा रहा है.
Bikaner News: राजस्थान में उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर रेल मंडल पर यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने हेतु बीकानेर रेल मंडल पर 9 जोड़ी अर्थात 18 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है. साथ ही 21 ट्रेनों में 32 डिब्बे जोड़े गए हैं, ताकि यात्रियों को सीट आसानी से उपलब्ध हो सके. साथ ही यात्री सुरक्षा हेतु रेल सुरक्षा बल ने कमर कस रखी है. इस क्रम में आने जाने वाले यात्रियों के सामान को स्कैन मशीन से जांचा जा रहा है.
साथ ही संदिग्ध यात्रियों पर सीसीटीवी के माध्यम से पुलिस की पैनी नजर है. इसके साथ ही रेलवे पुलिस के जवान लगातार प्लेटफार्म एवं ट्रेनों में गस्त कर रहे हैं. प्लेटफार्मों पर आवश्यकतानुसार स्क्वायड डॉग से भी चेकिंग की जा रही है. इसी क्रम में यात्रियों को आसानी से टिकट उपलब्ध हो सके. इसके हेतु अतिरिक्त टिकट काउंटर की व्यवस्था की गई है.
साथ ही एटीवीएम (ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन) की व्यवस्था सुचारू की है. रेलवे यात्रियों को पेमेंट भुगतान हेतु बार कोड रेलवे द्वारा उपलब्ध कराया गया है, ताकि भुगतान में आसानी रहे. इस प्रकार बीकानेर रेल मंडल यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा को लेकर पूरा प्रबंध कर लिया है. जिससे यात्री निश्चिंत होकर अपनी यात्रा पूरी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Bhilwara: बागेश्वरधाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भीलवाड़ा आगमन को लेकर उत्सव