Bikaner: जिले के विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों की भर्ती को लेकर कई स्कूलों के छात्र विद्यालय पर तालाबंदी कर सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहें हैं. छात्रों की मांग है कि विद्यालय में पर्याप्त अध्यापक नहीं होने से उनकी शिक्षण व्यवस्था चौपट हो रही है. जिले में बहुत सी स्कूलों में अध्यापकों के पद खाली होने के कारण जगह जगह तालाबंदी की जा रही है. इस दौरान कोलायत के हाड़ला भाटियान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों के रिक्त पद भरने की मांग को लेकर तालाबंदी की गई. सरपंच प्रतिनिधि जय सिंह भाटी ने बताया कि इस स्कूल में 7 अध्यापकों के 7 पद खाली होने के कारण शिक्षण व्यवस्था गड़बड़ाई हुई है, वहीं दो अध्यापक लंबे समय से डेपुटेशन पर अन्यत्र स्थान पर कार्य कर रहें हैं, जिससे लोगों में रोष व्याप्त है. जिसके चलते छात्रों व अभिभावकों ने स्कूल की तालाबंदी की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तो वहीं दूसरी ओर खाजूवाला क्षेत्र के पहलवान का बेरा में भी छात्र तालाबंदी कर प्रदर्शन कर रहें हैं और ग्रामीण भी उनके समर्थन में उतर गए. ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में 353 विद्यार्थियों का नामांकन और 19 पद स्वीकृत है, लेकिन वर्तमान में विद्यालय में 11 पद रिक्त है, विद्यालय दो अध्यापकों के भरोसे चल रहा है, जिससे शिक्षण व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है. विभाग के अधिकारियों को कई बार मौखिक व लिखित अवगत कराने के बाद भी व्यवस्था में सुधार नहीं होने के कारण मजबूरन विद्यार्थियों व ग्रामीणों ने विद्यालय के तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया. तालाबंदी कि सूचना पर मौके पर पहुंचे शिक्षा विभाग के अधिकारी ACBO रामप्रताप मीणा ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए बताया कि तीन अध्यापकों की अस्थाई नियुक्ति कर दी गई है व अन्य अध्यापकों की शीघ्र नियुक्ति कर दी जाएगी.


Reporter - Tribhuvan Ranga


बीकानेर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें


 


अन्य खबरें


Video: देखिए आईएएस टीना डाबी का नया Style, बदली-बदली आई नजर


IAS अतहर आमिर खान के बर्थडे पर उनकी बेगम महरीन ने किया विश, लिखा- शादी के लिए नहीं होता इंतजार