चूरू सड़क मार्ग पर दो शराबियों ने मचाया उत्पात, तमाशबीन बने लोग
चुरू सड़क मार्ग पर गांव जालेऊ के पास आज सड़क पर दो शराबियों ने जमकर उत्पात मचाया. वहीं, दोनों ने अपनी कार को साइड में खड़ाकर बीच सड़क पर लेट कर उत्पात मचाया और करीब 2 घंटे तक चले घटनाक्रम के बाद रतनगढ़ पुलिस और 108 मौके पर पहुंची. साथ हीं, दोनों युवकों को रतनगढ़ के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया.
Churu: राजस्थान के चुरू सड़क मार्ग पर गांव जालेऊ के पास आज सड़क पर दो शराबियों ने जमकर उत्पात मचाया. वहीं, दोनों ने अपनी कार को साइड में खड़ाकर बीच सड़क पर लेट कर उत्पात मचाया और करीब 2 घंटे तक चले घटनाक्रम के बाद रतनगढ़ पुलिस और 108 मौके पर पहुंची. साथ हीं, दोनों युवकों को रतनगढ़ के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया.
जानकारी के अनुसार, जालेऊ गांव से पहले सड़क किनारे अपनी कार को खड़ा कर दो युवक शराब के नशे की हालत में सड़क पर लेट गए. दोनों युवकों ने इतनी शराब पी रखी थी कि वह अपनी सुध खो बैठे. वहीं, दोनों अचेत अवस्था में लड़खड़ाते हुए कभी सड़क पर गिरते तो कभी रेतीले धोरों पर जा गीरे. वहीं, मौके पर लगी आसपास के खेत में ग्रामीणों की भीड़ ने करीब 2 घंटे तक यह तमाशा देखा.
यह भी पढ़ेंः Jaipur: नकली नोट गैंग का हुआ पर्दाफाश, 18 लाख 52 हजार 500 के नकली नोट किए गए बरामद
इसके बाद सड़क पर वाहनों की भी लंबी कतारें लग गई, जिस पर चूरू और रतनगढ़ जाने आने वाले लोग सड़क किनारे यह तमाशा देखते रहे. बाद में तमाशबीन लोगों ने रतनगढ़ पुलिस को सूचना दी, सूचना के बाद रतनगढ़ पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंचे. साथ हीं, दोनों को अचेत अवस्था में ही 108 एंबुलेंस में डालकर रतनगढ़ के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया. दोनों युवकों की पहचान गोरीसर निवासी 38वर्षीय सुभाष जाट और 34 वर्षीय बलराम जाट के रूप में हुई है. इस संबध में अभी तक कोई मामला पुलिस ने दर्ज नहीं किया है.
Reporter- Gopal Kanwar