Union Budget in 5 Pointers :  देश का 75 वां बजट केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया. वित्त मंत्री ने इसे अमृतकाल बजट आया है. जिसमें शिक्षा से लेकर कृषि और माध्यम वर्ग के लिए बड़े ऐलान किए गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. टैक्सपेयर्स को बड़ी सौगात देते हुए वित्तमंत्री ने बड़ा ऐलान किया है. 7 लाख तक की इनकम पर अब कोई टैक्स नहीं लगेगा. मिडिल क्लास के लिए सबसे अहम चीज है. इनकम टैक्स की स्लैब भी घटा दी गई हैं. इन्हें अब 6 से 5 कर दिया गया है.


 



2. अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है और उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रही है.


3. 28 महीने तक तक गरीबों को मुफ्त अनाज कोविड महामारी के दौरान हमने यह निश्चित किया कि कोई भूखा न सोए. हमने 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को 28 महीने तक मुफ्त राशन दिया. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है.


4. प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हुई 2014 से ही सरकार की कोशिश लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाना और क्वालिटी देना रहा है. प्रतिव्यक्ति आय 1.97 लाख यानी दोगुने से ज्यादा हो गई है. दुनिया भारत को चमकदार सितारे की तरह देख रही है. ग्लोबल स्लोडाउन के चलते हमारी विकास दर 7% रही है. बाकी देशों की तुलना में सबसे मजबूत है.


5. महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू होगी. इसमें महिलाओं को 2 लाख रुपए की बचत पर सालाना 7.5% ब्याज मिलेगा. ये दो साल की सेविंग स्कीम होगी, जिसका फायदा 2025 तक उठाया जा सकेगा.


ये भी पढ़ें..


देश के आम बजट से राजस्थान के अन्नदाताओं को उम्मीदें, स्टार्टअप, सब्सिडी में दी जाए छूट


आम बजट 2023 में सौगातों की झड़ी, किसानों को मिलेगा कर्ज, PM आवास का दायरा 66% बढ़ा, यहां पढ़िए बजट की हर अपडेट