Bundi: जिला कलक्टर ने की बांसी पंचायत में जनसुनवाई, मौके पर समस्याओं का किया समाधान
Bundi News: बासी पहुंचे जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी का सरपंच सत्य प्रकाश शर्मा ने माल्यार्पण व साफा बंधवा कर स्वागत एवं अभिनंदन किया. जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी ने एसडीएम शत्रुघ्न गुर्जर, तहसीलदार महेश चंद शर्मा, पंचायत समिति विकास अधिकारी सरोज वर्मा ने सरपंच सत्य प्रकाश शर्मा द्वारा बांसी पंचायत में करवाए गए विभिन्न विकास कार्यों का अवलोकन किया.
Bundi News: त्रिस्तरीय जनसुनवाई के तहत गुरुवार को उपखंड की ग्राम पंचायत बांसी में जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी ने आमजन के अभाव अभियोग सुने तथा मौके पर समस्याओं का समाधान करवाया. मौके पर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान होने पर कलेक्टर का आभार व्यक्त किया.
बासी पहुंचे जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी का सरपंच सत्य प्रकाश शर्मा ने माल्यार्पण व साफा बंधवा कर स्वागत एवं अभिनंदन किया. जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी ने एसडीएम शत्रुघ्न गुर्जर, तहसीलदार महेश चंद शर्मा, पंचायत समिति विकास अधिकारी सरोज वर्मा ने सरपंच सत्य प्रकाश शर्मा द्वारा बांसी पंचायत में करवाए गए विभिन्न विकास कार्यों का अवलोकन किया.
कलेक्टर ने यहां ग्राम पंचायत की ओर से विकसित किए गए गार्डन एवं सामुदायिक स्वच्छता कोम्पलेक्स का भी निरीक्षण किया. जिसके पश्चात कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों ने सीताराम दास बाबा मंदिर व अंबिका माता मंदिर में दर्शन लाभ प्राप्त किए. सरपंच सत्य प्रकाश शर्मा ने जिला कलेक्टर को यहां ग्राम पंचायत द्वारा करवाए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी देते हुए स्थानीय हालातों से अवगत करवाया. इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी बाबुलाल कारपैन्टर, सहायक सचिव महेन्द्र रैगर, उपसरपंच राजूलाल प्रजापत, वार्ड पंच फोरुलाल सैनी सहित कई ग्रामवासी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- जयपुर का ये फोटोग्राफर कर रहा कमाल, 20 किलो के कैमरे से हवा महल में करता है फोटोग्राफी
गौरतलब है कि जन भावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं, समस्याओं की सुनवाई तथा त्वरित समाधान हेतु हर माह त्रिस्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है. जिसके तहत पहले गुरुवार को पंचायत स्तर तथा दूसरे गुरुवार को उपखंड स्तर एवं तीसरे गुरुवार को जिला स्तर पर जनसुनवाई कर आमजन को राहत प्रदान की जा रही है.