राज्यमंत्री अशोक चांदना ने गोठडा बांध का किया निरीक्षण, बजट राशि जारी होने पर दी बधाई
Bundi News: गोठड़ा बांध मैं दीवार गिरने के बाद राज्य सरकार की ओर से राज्य मंत्री अशोक चांदना ने मरम्मत कार्य के लिए 10 करोड़ की राशि स्वीकृत की थी उसी राशि से विभाग द्वारा बांध की मरम्मत कार्य करवाया गया.
Bundi, Hindoli: गोठड़ा बांध मैं दीवार गिरने के बाद राज्य सरकार की ओर से राज्य मंत्री अशोक चांदना ने मरम्मत कार्य के लिए 10 करोड़ की राशि स्वीकृत की थी, उसी राशि से विभाग द्वारा बांध की मरम्मत कार्य करवाया गया. जिसे दो महीने की अवधि के समय पर पूरा हुआ आज राज्य मंत्री अशोक चांदना ने नैनवा दौरे के दौरान गोठड़ा बांध पर पहुंचकर उसका जायजा लिया और अधिकारियों से रूबरू हुए.
काम होने के बाद बांध में नहीं आएगी दिक्कत
जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता आरके पाटनी ने बताया कि समय पर मरम्मत कार्य पूरा होने से आप मानसून के दौरान पानी का स्टोर उच्च स्तर पर किया जाएगा सरकार की ओर से जारी बजट से समय पर कार्य पूरा किया गया. इसके बाद अब बांध की दीवार से कोई खतरा नहीं है.
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर सतीश गुर्जर, सहायक अभियंता सुभाष गुर्जर, कनिष्ठ अभियंता बद्रीलाल सेन और संवेदक आकाश पोरवाल, धर्मराज मीना, श्योपाल मीणा, लक्ष्मण बैरवा,राम अवतार दिनेश शर्मा ,ओम प्रकाश जैन आदि मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें...
दिल्ली की फ्लाइट जयपुर में लैंड करा के पायलट बोला- ड्यूटी टाइम खत्म, आगे नहीं जाऊंगा