Rajasthan News: बूंदी के पूर्व नरेश राव सूरजमल हाड़ा की छतरी प्रकरण को लेकर गुरुवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर पूर्व सांसद एवं कोटा राजघराने के इज्यराज सिंह, समाज के प्रबुद्धजनों की मौजूदगी में एयरपोर्ट अथॉरिटी व जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में समाज की भावना को ध्यान में रखते हुए उसी स्थान पर छतरी के पुनर्निर्माण को लेकर आम सहमति बन गई. साथ ही, शुक्रवार को दोपहर 12.15 बजे छतरी निर्माण कार्य का भूमि पूजन करने का निर्णय लिया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने की पहल
बैठक में प्रतिनिधियों ने स्पीकर बिरला को पूरे घटनाक्रम व समाज की विभिन्न मांगों से अवगत कराया. स्पीकर बिरला ने कहा कि धरातल पर कार्यवाही के समय प्रशासन को संवेदनशीलता से कार्य करना चाहिए और सर्व समाज की भावनाओं का ध्यान रखना चाहिए. घटना की जानकारी मिलने पर उन्होंने संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन को समाज की भावना को ध्यान में रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिए. छतरी के ऐतिहासिक महत्व को ध्यान में रखते हुए समाज की भावना के अनुरूप इसका पुनर्निर्माण होना चाहिए. इस दौरान एयरपोर्ट परिसर में हाड़ौती के इतिहास से जुड़े पैनोरमा, पूर्व नरेश राव सूरजमल हाड़ा की प्रतिमा बनाने सहित विभिन्न मुद्दों पर सकारात्मक विचार विमर्श हुआ.



एयरपोर्ट अथॉरिटी की टेक्निकल कमेटी करेगी छतरी की डिजाइन फाइनल
बैठक में आम सहमति बनने के बाद स्पीकर ओम बिरला ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से दूरभाष पर वार्ता कर समाज की भावना से अवगत करवाया. मुख्यमंत्री ने सभी की सहमति से बने प्रस्ताव पर सहमति जताई. साथ ही कोटा विकास प्राधिकरण प्रशासन को शीघ्र छतरी निर्माण की प्रक्रिया को पूरा कर काम शुरू करने के निर्देश दिए.
बैठक में पूर्व सांसद इज्यराज सिंह के मार्गदर्शन में एक समिति गठित करने का निर्णय भी लिया गया. यह समिति छतरी के पुनर्निर्माण व डिजाइन संबंधी सभी विषयों को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी से सामंजस्य बनाकर काम करेगी. एयरपोर्ट अथॉरिटी की टेक्निकल कमेटी द्वारा छतरी की डिजाइन फाइनल की जाएगी, बैठक में लिए गए निर्णयों पर उपस्थित एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों ने सहमति जताई.



बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में लोकसभा सचिवालय के संयुक्त सचिव गौरव गोयल, कोटा कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी, बूंदी कलेक्टर अक्षय गोदारा, लोकसभा अध्यक्ष के विशेषाधिकारी राजीव दत्ता, एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे. 



ये भी पढ़ें- दिलावर ने कांग्रेस पर जमकर कसा तंज, कहा- हमें दोषियों को संरक्षण देना नहीं आता... 



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!