Bundi: बूंदी जिले का सबसे बड़ा कजली तीज मेला महोत्सव हर वर्ष की तरह इस बार भी देखा गया. कजली तीज मेला महोत्सव के पहले दिन आज कजली तीज माता की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें राजस्थानी पारंपरिक वेशभूषा में सजे धजे लोग अखाड़ों के करतब के साथ शहर में निकले और कुंभा स्टेडियम पहुंचे. 16 दिवसीय कजरी तीज महोत्सव का नगर परिषद आयोजन करती है, जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा कवि सम्मेलन और स्टार नाइट का भी आयोजन किया जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छोटी काशी के ऐतिहासिक राजस्थान प्रदेश के कजली तीज माता महोत्सव पर नगर परिषद बूंदी द्वारा 16 दिवसीय मेला का आयोजन हर वर्ष किया जाता है. तीन साल बाद कोरोना काल के निकलने से लोगों में शोभायात्रा और कजली तीज मेला महोत्सव को लेकर काफी उत्साह है. आज और कल दो दिन तक कजली तीज मेला माता की सवारी निकाली जाएगी, जिसमें सभापति मधु नुवाल सहित पार्षद गणों ने सजी-धजी वेशभूषा धारण कर कजली तीज मेला माता के सामने शोभायात्रा में गुजरे विभिन्न झांकियों के साथ अखाड़े बाजो ने करतब दिखाए. शोभा यात्रा को देखने शहर के कोने-कोने से लोग नाहर का चोहट्टा सदर बाजार, इंदिरा मार्केट में छतों पर जमा रहे. शोभायात्रा में जयपुर राजधानी से बूंदी तीज माता को लूट कर लाये पूर्व महाराजा ठाकुर बलवंत सिंह हाडा गोठड़ा वाले की तस्वीर भी बग्गी पर सजी-धजी बिराजमान रही. बग्गी के आगे विशेष रूप से सजावट की गई थी शोभायात्रा में शिव बारात सहित पंजाबी बैंड का आकर्षण देखते बन रहा था. बूंदी के आजाद बैंड संचालक मुस्ताक भाई भी तीज माता की गीतों को मधुर धुन के साथ प्रस्तुत कर रहे थे. नगर परिषद की ओर से आयोजित 14 दिवसीय कजली तीज मेला महोत्सव में आज पहले दिन शोभायात्रा निकाली गई और कल दूसरे दिन भी शोभायात्रा निकलेगी. मेला मंच पर कार्यक्रमों की शुरुआत होग. सभापति मधु नुवाल उपसभापति लटूर भाई, वरिष्ठ पार्षद टीकम जैन, बबिता दाधीच, आयुक्त महावीर सिंह मोनिका, अनवर हुसैन प्रेम प्रकाश एवरग्रीन, रामराज अजमेरा, ममता शर्मा, इलू, पूर्व प्रधान भगवान नुवाल और युवा नेता शेंकी नुवाल शोभा यात्रा में शरीक हुए.


Reporter- Sandeep Vyas


ये भी पढ़ें-  इंदर मेघवाल की मौत पर बोले सचिन पायलट - 'सिर्फ खानापूर्ति नहीं, न्याय चाहिए'


ये भी पढ़ें- Azadi Ka Amrit Mahotsav: दुल्हन की तरह सजी 'पिंकसिटी', तिरंगे के रंग में रंगा जयपुर


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें