Bari Sadri: नंगारची ने श्री महावीर गोपाल गौशाला का किया आकस्मिक निरीक्षण, व्यवस्थाएं देखकर हुए अभिभूत
डूंगला तहसीलदार नारायण लाल नंगारची ने चिकारडा स्थित श्री महावीर गोपाल गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया. नव पदस्थापित नंगारची का गौशाला परिवार की ओर से दुपट्टा पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया.
Bari Sadri: डूंगला तहसीलदार नारायण लाल नंगारची ने चिकारडा स्थित श्री महावीर गोपाल गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया. नव पदस्थापित नंगारची का गौशाला परिवार की ओर से दुपट्टा पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया. जानकारी में गौशाला के दिनेश अग्रवाल ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पानी के हौद, भूसा गोदाम, खाद्य कुंडिया, गौ माता के रहने का स्थल, बछड़ों के रहने का स्थल, बीमार पशुओं को रखने का स्थल, कमजोर गौ माता के मध्य जाकर गौ माता में आ रही बीमारी के बारे में जानकारी ली है.
कमजोर वर्ग की गौमाता के लिए क्या उपाय किए जा रहे हैं, उसको लेकर भी चर्चा की है. साथ ही हरे चारे की व्यवस्था के बारे में भी खेतों का अवलोकन किया है. पानी की व्यवस्था को लेकर कुएं ट्यूबवेल आदि का अवलोकन करते हुए उनकी चाक-चौबंद व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही गोवंश के लिए पोस्टिक आहार की व्यवस्था में पंजाब से आए न्यूट्रिशन सरस डेयरी पशु आहार के गोदामों को देखा और प्रतिदिन दिए जाने वाले आहार के बारे में भी जानकारी ली है.
गौशाला में खाकले के साथ अफगानिस्तान के नमक के बारे में भी देखकर चर्चा की है और गौशाला के रिकॉर्ड का निरीक्षण किया है. पंद्रह अगस्त पर गौशाला के जुझारू व्यक्ति दिनेश अग्रवाल को उपखंड स्तर पर सम्मानित होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी. उनके द्वारा बताया गया कि आपका काम उपखंड स्तर लायक नहीं होकर राज्य स्तर पर सम्मानित होने का है.
इस मौके पर गौशाला के अध्यक्ष शोभागमल छाजेड ने तहसीलदार नंगारची को बताया कि गौशाला में पशुधन की संख्या अन्य गौशाला के मुकाबले अधिक है. इनकी व्यवस्था के साथ ग्वालों की व्यवस्था को लेकर धन बल की कमी के चलते कुछ परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. फिर भी व्यवस्था में कोई कमी नहीं है. गौमाता को हरा घास प्रतिदिन दो ट्रैक्टर खिलाया जा रहा है. वहीं पंजाब से आए न्यूट्रिशन भी प्रतिदिन खिलाया जा रहा है. पशु आहार के रूप में सरस डेयरी का पशु आहार प्रतिदिन खिलाया जाता है.
यह भी पढ़ें - Rajasthan Student Election: प्रतापगढ़ गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में मतदान हुआ शुरू, 4 पदों पर हो रहा मुकाबला
गौमाता के रहने की व्यवस्था में होल बना रखा है जिसमें पंखे लगे हुए हैं. साफ-सफाई की व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाता है. तहसीलदार नंगारची ने गौशाला का अवलोकन कर संतोष व्यक्त किया. इस मौके पर बताया कि ऐसी व्यवस्थाएं अन्य गौशाला में देखने को नहीं मिली. पानी की व्यवस्था से लेकर खाने तक की व्यवस्था साफ सफाई की व्यवस्था व्यवस्थित रूप से देखी गई. वहीं लंपी बीमारी को लेकर भी सुरक्षा व्यवस्था देखते हुए संतोष व्यक्त किया. लंपी बीमारी की रोकथाम के लिए जहां एक और वैक्सीन लगाई जा रही है. वहीं दूसरी ओर हाइपो का छिड़काव प्रतिदिन किया जाता है.
वहीं निरीक्षण के दौरान हाइपो का छिड़काव करते हुए देखा गया. गोवंश के स्वास्थ्य में कोई कमी नजर नहीं आई, फिर भी हिदायत दी गई कि व्यवस्था अच्छी और सुचारू होने के बाद भी इस पर पूरा ध्यान देकर बीमारी से बचाव करें. गौशाला अध्यक्ष ने बताया कि पानी की व्यवस्था को देखने के लिए गुजरात गौशाला का एक दल भी चिकारडा पहुंचा, जहां पर गोवंश को पिलाने के लिए पानी की व्यवस्था देखकर अभिभूत हुए और यही पैटर्न गुजरात में गौशाला में अपनाने का निर्णय लिया गया.
Reporter: Deepak Vyas
चितौड़गढ़ की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...
Aaj Ka Rashifal: आज शुक्रवार को धनु को काम में होगी परेशानी, कन्या किसी से कोई बात शेयर न करें
राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के सवाल पर अशोक गहलोत बोले, मैं राजस्थान छोड़कर नहीं जाउंगा
बारां में काली सिंध नदी में आए उफान ने कई गांवों में मचाई तबाही, खान मंत्री लेंगे जायजा