Begun: मेंडकेश्वर महादेव में अन्नकूट महोत्सव, कवि सम्मेलन का भी हुआ आयोजन
कार्यक्रम का संचालन बेगूं के कवि अजय हिंदुस्तानी ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत मांडलगढ़ के कवि मोहन पुरी ने सरस्वती वंदना से की.
Begun: क्षेत्र के रावड़दा ग्राम पंचायत में स्थित दर्शनीय स्थल मेंडकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में भगवान भोलेनाथ को छप्पन भोग अन्नकूट महोत्सव का आयोजन रखा गया. महंत नंद किशोर दास महाराज ने बताया कि दिन में भोलेनाथ को छप्पन भोग का भोग लगाया गया और रात में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. गोपालपुरा, बेगू के आशु कवि सुनील धाकड़ ने बताया कि श्री राधे-राधे काव्य एंड म्यूजिकल ग्रुप की ओर से आयोजित कवि सम्मेलन में मेवाड़ और मालवा के कवियों ने धमाकेदार काव्य पाठ किया.
कार्यक्रम का संचालन बेगूं के कवि अजय हिंदुस्तानी ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत मांडलगढ़ के कवि मोहन पुरी ने सरस्वती वंदना से की. डेकड़ी खेड़ा के हास्य कवि सत्यनारायण स्वदेशी ने राजस्थानी गीत मंगल की सैर करा दे बालम गीत सुनाया, त्रिवेणी से मनीष सुखवाल ने हास्य कविता से खूब तालियां बटोरी, मावली से कवि संदीप चौबीसा ने व्यंग्यात्मक कविता पढ़ी. मांडलगढ़ के कवि शौकीन साहू ने 14 वर्ष बाद अयोध्या में राम पधारे हैं गीत सुनाया. मांडलगढ़ के ही कवि विशाल ब्रह्मभटट ने वीर रस कविता में उस प्रतापी शेर महाराणा को भगवान कहता हूं कविता से श्रोताओं को देशभक्ति से भावविभोर कर दिया.
रतनगढ़ से आए कवि जावेद केशव ने हिंदू मुस्लिम एकता पर, रतनगढ़ से जुम्मक लाल सोनी ने मालवी हास्य कविता कुंवारों की पीड़ा, एम पी सिंगोली से आए कवि गिरिराज गंभीर ने वीर रस में दोनों हाथ काट दो जो गौ माता की हत्या कर अपना व्यापार चलाते हैं कविता से सभी को भक्ति रस से भर दिया. प्रतापगढ़ की धरा से कुंवर प्रताप सिंह ने नारी शक्ति पर लड़कियां सरल होती हैं सहज होती हैं कविता सुनाई, आशु कवि सुनील धाकड़ ने आशु कविता से सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया.
कार्यक्रम के शिखर कलश मनासा की धरती से कवि भेरु सुनार रहे. कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि महंत नंद किशोर दास जी महराज, विशिष्ट अतिथि भंवर लाल धाकड़, खेमराज धाकड़, रमेश चंद्र धाकड़ पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत धारड़ी, प्रकाश धाकड़, शैतान माली रावड़दा, घीसा लाल धाकड़ उमर, नाना लाल धाकड़ सुरेश धाकड़ दबीपुरा एवं कन्हैया लाल धाकड़ अनेड़ श्रोतागणों ने काव्यपाठ का आनन्द लिया अंत में सोहनलाल धाकड़ अरनिया ने सभी कवियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
Reporter-Deepak Vyas
खबरें और भी हैं...
कब जागेगा SMS प्रशासन! मुख्यमंत्री गहलोत को आई शर्म तो महिलाओं को भी आ रही घिन्न, अब भी फैली गंदगी
चौमूं: BJP ने राजस्थान सरकार पर कसा तंज, कहा- गांधी परिवार से बाहर नहीं निकल पा रही
नाथद्वारा: विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा विश्वास स्वरूपम का लोकार्पण आज, साढ़े 4 साल में हुई तैयार