Begun: प्रदेशभर में दूसरे चरण के राजीव गांधी ओलंपिक खेलों का रूझान देखते ही बन रहा है. हर तरफ गांव ढाणी में इस पहल की प्रशंसा हो रही है. इसी कड़ी में दूसरे चरण में सोमवार को विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी और चित्तौड़गढ़  कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने बेगूं में ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेगूं  सरकारी स्कूल छापरा के खेल मैदान में विधायक बिधूड़ी और जिला कलेक्टर पोसवाल ने प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचे पंचायत समिति क्षेत्र के सभी 31 ग्राम पंचायतों के खिलाड़ियों से मिले. तथा परेड की सलामी ली. साथ ही प्रतियोगिता का ध्वजारोहण कर विधिवत रूप से घोषणा की.


इस मौके पर कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने सभी 31 ग्राम पंचायतों के खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने की शपथ दिलाई.


इस अवसर पर उपखंड अधिकारी कैलाश चंद्र गुर्जर, तहसीलदार नरेश गुर्जर, बेगूं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रंजना शर्मा आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.


Reporter: Deepak vyas


 


चितौड़गढ़ की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


खबरें और भी हैं...


Gold Price Diwali 2022 : दीवाली पर 50 हजार से नीचे आने पर लपक लो सोना, जानें भाव


राजस्थान की इस दरगाह के गुंबद में निकलती थी शक्कर, अजान के साथ होती है आरती, चढ़ता है नारियल


विभिन्न मांगों को लेकर बेरोजगारों ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन, समाधान नहीं होने पर दी चेतावनी