Chittorgarh: चित्तौड़गढ़ के इंदिरा प्रियदर्शिनी ऑडिटोरियम में इंटरनेशनल ट्रस्ट ''राउंड टेबल इंडिया'' की स्थानीय शाखा "चित्तौड़गढ़ विक्टर राउंड टेबल" की ओर से संध्याकालीन चैरिटी शो का आयोजन किया गया. इंदिरा प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षा व्यवस्था को बढ़ावा देने हेतु चैरिटी शो का आयोजन करना था. कार्यक्रम में इंडियन आईडल सीजन 3 के विजेता रहे पवनदीप राजन तथा अन्य गायक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी. जिसमे दर्शक झूमने पर मजबूर हो गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चैरिटी के इस कार्यक्रम से प्राप्त धनराशि का उपयोग चित्तौड़गढ़ शहर के नजदीक स्थित गांव ओछड़ी के बालिका विद्यालय के विकास हेतु किया जाएगा. ''विक्ट्री थ्रू एजुकेशन'' के विचार द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास करने के लिए चैरिटी के इस सेवा कार्य में "चित्तौड़गढ़ विक्टर राउंड टेबल" के कुल 18 सदस्यों का दल शामिल हैं, जो कि पिछले 1 वर्ष से चित्तौड़गढ़ विक्टर राउंड टेबल से जुड़ कर अपनी सेवाएं दे रहें हैं.


चित्तौड़गढ़ विक्टर राउंड टेबल के इस चैरिटी कार्यक्रम में अध्यक्ष रौनक जैन, वाइस चेयरमैन अनुज इनानी, सचिव विनीत ओझा, कोषाध्यक्ष विनीत जैन, दीपक पगारिया, रौनक इनानी, हर्ष हेडा, अनिकेत झंवर, वैभव मालीवाल, कृष्णा इनानी, ऋषभ सिसोदिया, कार्तिक जिंदल, प्रतीक सिसोदिया, राहुल सिसोदिया, शुभम पुंगलिया, रोहित पुंगलिया, हिमांशु समदानी और वैभव जैन आदि ने सहभागिता निभाई.
चैरिटी का ऐसा ही एक कार्यक्रम गत वर्ष दिसंबर माह में भी ट्रस्ट द्वारा किया गया था. आगामी समय में भी यह ट्रस्ट विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास सहित भारतीय शिक्षा व्यवस्था को बढ़ावा देने के कार्यक्रम करने की योजना बना रहा है.


Reporter - Deepak Vyas


यह भी पढे़ंः 


Karwa Chauth 2022: इस राज्य में विधवा भी रखती हैं करवा चौथ का व्रत, रात में चांद के बाद करती हैं पति का दीदार


हर दुल्हन को बिना शरमाए पर्स में रखनी चाहिए ये चीजें, क्या पता दूल्हा कब भड़क जाए


महरीन काजी ने इंस्टा पर लिख दी दिल की बात, शौहर अतहर आमिर खान ने भी दिया प्यारा जवाब