Chittogarh News: सांवलिया सेठ मंदिर में हुई धनवर्षा, भक्तों ने चढ़ाए 23 करोड़ 12 लाख 84 हजार 140 रुपये
Chittogarh News: चित्तौड़गढ़ में मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ मंदिर में इस माह 23 करोड़ 12 लाख 84 हजार 140 रुपये का चढ़ावा आया है. साथ ही भक्तों की ओर से 90 किलो चांदी व सवा किलो सोना चढावे के रूप में चढ़ाया गया है.
Chittogarh News: चित्तौड़गढ़ में मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ मंदिर में इस माह 23 करोड़ 12 लाख 84 हजार 140 रुपये का चढ़ावा आया है. साथ ही भक्तों की ओर से 90 किलो चांदी व सवा किलो सोना चढावे के रूप में चढ़ाया गया है. इस राशि और सोने चांदी में मंदिर मंडल भेंट कक्ष कार्यालय में नगद व मनीऑर्डर के रूप में 5 करोड़ 38 लाख 90 हजार 140 रुपये की राशि प्राप्त हुई.
यह भी पढ़ें- Aliens Viral Video: राजस्थान में दिखे एलियन और UFO! राफेल ने किया पीछा
जबकि भेंट कक्ष कार्यालय में ही 220 ग्राम 100 मिलीग्राम सोना तथा 46 किलो 523 ग्राम चांदी भेंट स्वरूप प्राप्त हुई है. बता दें 29 दिसंबर से भगवान श्री सांवलिया सेठ के दो दिवसीय मासिक मेले के पहले दिन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को ठाकुरजी का भंडार खोला गया था. चतुर्दशी को ठाकुरजी के भंडार से लगभग 3 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई थी.
दूसरे चरण की गणना में 4 करोड़ 76 लाख 69 हजार रुपये की राशि प्राप्त हुई. जबकि तीसरे चरण की गणना में 4 करोड़ 68 लाख 10 हजार रुपये और चौथे चरण की गणना में 4 करोड़ 85 लाख 15 हजार रुपये की राशि प्राप्त हुई. शेष बची राशि की गणना पांचवें चरण के रूप में की गई. पांचवें चरण की गणना में ठाकुरजी के भंडार से 44 लाख रुपये की राशि प्राप्त हुई.
पांचों चरणों की गणना करने के बाद ठाकुरजी को इस महीने भक्तों की ओर से कुल 23 करोड़ 12 लाख 84 हजार 140 रुपये चढ़ाए गए. हालांकि पांचवें चरण की गणना के बाद भी शेष बचे सिक्कों की गणना अगले दिन की जाएगी. कड़ी सुरक्षा के बीच हुई गणना में मंदिर मंडल बोर्ड के पदाधिकारी, सदस्य और प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा क्षेत्रीय बैंकों के कर्मचारी मौजूद रहे.