Bari Sadri, Chittorgarh News: राजस्थान के चितौड़गढ़ के डूंगला उपखंड क्षेत्र में रात्रि के बजाय दिन में बिजली देने के लिए उपखंड कार्यालय डूंगला पर भारतीय किसानों ने धरना-प्रदर्शन किया. आखिर सरकार को झुकना ही पड़ा और मौके पर ही विद्युत विभाग द्वारा दिन में बिजली देने की कार्रवाई शुरू कर दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डूंगला उपखंड में आज 2 जनवरी को अफीम किसान संघ राजस्थान मध्य प्रदेश के अध्यक्ष दुर्गेश जोशी के आह्वान पर रात्रि कालीन विद्युत आपूर्ति और मृतक उदय लाल शर्मा निवासी मोरवन के परिवार को रात्रि में सिंचाई करते हुए मृत्यु हो जाने से मुआवजा दिलाने हेतु आंदोलन का आह्वान किया. 


आह्वान के अनुसार सैकड़ों की संख्या में किसान डूंगला बस स्टैंड पर एकत्रित हुए, जिन्होंने डूंगला सर्कल बनाकर विरोध प्रदर्शन किया और मृतक उदयलाल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुआवजा और एक व्यक्ति की सरकारी सेवा में नियुक्ति की मांग की गई. उक्त आंदोलन में जनप्रतिनिधियों द्वारा अपना समर्थन करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष, गोतम दक बड़ी सादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल सहित सैकड़ों किसान उपस्थित हुए. 


किसानों ने विरोध जुलूस निकालते हुए उपखंड अधिकारी महोदय डूंगला के बाहर पड़ाव डाल दिया, जहां पर सभी ने जब तक किसानों की मांग नहीं मानी जाती, तब तक पड़ाव डाल कर आमरण अनशन की घोषणा की, जिस पर उपखंड अधिकारी डूंगला द्वारा एयन जेएन को तत्काल प्रभाव से किसानों की मांग पर बुलाया गया. 


यह भी पढ़ें - छट्टियों में बच्चों को घूमाने के लिए सबसे शानदार है जगह, बच्चे कहेंगे-पापा दोबारा चलें क्या


जहां पर किसानों के प्रबल विरोध को देखते हुए रात्रि कालीन लाइट तत्काल प्रभाव से बंद कर सुबह 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक विद्युत आपूर्ति 5-5 घंटे का भरोसा दिलाया. किसानों द्वारा अपना पड़ाव डालने हेतु मौके पर टेंट और अन्य व्यवस्थाएं करना शुरू कर दिया. 


महामंत्री भाजपा पूरणमल अहीर द्वारा पड़ाव में रात्रि कालीन व्यवस्थाओं में भोजन की घोषणा की लेकिन किसानों और उपखंड अधिकारी महोदय रामचंद्र टाडा और विद्युत विभाग के बीच वार्ता के सफल होने से किसानों ने सभी को धन्यवाद प्रदान करते हुए अपना धरना समाप्त किया और खुशी जाहिर की और सभी को धन्यवाद प्रदान करते हुए किसानों के हित में सदैव तैयार रहने का निवेदन किया है.


Reporter: Deepak Vyas


खबरें और भी हैं...


राजस्थान में एक ही चिता पर 8 लोगों का किया अंतिम संस्कार,नए साल में हुई थी सब की मौत


राजस्थान में अगले 7 दिन में होगा बदलाव, आलाकमान ने गहलोत पायलट से की ये फाइनल चर्चा


Rajasthan Love Story: सास का दामाद पर आया दिल, जंवाई ले भागा प्रेमिका