Rajasthan News: कुछ दिनों पहले चितौड़गढ़ दुर्ग घूमने आए विदेशी पर्यटकों के कुंभा महल और रानी पदमनी महल विजिट के दौरान शौचालय में व्याप्त गंदगी, टूटफूट और बदबू की वजह से स्थानीय प्रशासन की हुई किरकरी का दंश अब भारतीय पर्यटकों को झेलना पड़ रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


पदमनी महल दिखी अजीबोगरीब व्यवस्था
दरअसल, आज लग्जरी ट्रेन में शुमार पैलस ऑन व्हील ट्रेन से 34 विदेशी पर्यटकों का दल चित्तौड़गढ़ दुर्ग घूमने आया था. विदेशी पर्यटकों के दुर्ग पहुंचने से पहले और विजिट के बाद ट्रेन तक लौटने के बीच करीब 4 घंटों तक पदमनी महल स्थित शौचालय में भारतीय पर्यटकों के जाने पर रोक लगा दी गई और शौचालय के सामने ही दो सफाई कर्मचारी तैनात कर दिए जो पदमनी महल घूमने आए भारतीय पर्यटकों को अंदर जाने से रोकते रहे. भारतीय पर्यटक शौचालय में जाने के लिए सफाई कर्मचारियों से मिन्नतें करते रहे, लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया. देशभर के अलग अलग इलाकों से आए पर्यटक शौचालय में जाने से रोके जाने और विदेशी पर्यटकों के जाने के बाद शौचालय उपयोग करने देने जैसी अजीबोगरीब व्यवस्था को लेकर खासे नाराज आए.



भारतीय पर्यटकों को शौचालय में जाने से रोक
बता दें कि दीपावली के दिन इसी तरह विदेशी पर्यटकों का एक दल पैलेस ऑन व्हील ट्रेन से चित्तौड़गढ़ दुर्ग घूमने आया था. विदेशी पर्यटकों को दुर्ग स्थित शौचालय में मिली गंदगी, बदबू और बदहाल व्यवस्थाओं की वजह से पैलेस ऑन व्हील्स के डायरेक्टर ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर व्यवस्थाएं दुरुस्त करवाने की मांग की थी. मीडिया में प्रकाशित खबरों के बाद प्रशासन की ओर से दुर्ग के पद्मिनी और राणा कुंभा महल स्थित शौचालयों की मरम्मत, साफ सफाई करवा कर चकाचक करवा दिए गए. हालांकि, इसके बाद विदेशी पर्यटकों को अव्यवस्था न हो इसके लिए उनके विजिट कर लौटने तक भारतीय पर्यटकों को शौचालय में जाने से रोक दिया गया.



संवाददाता: ओमप्रकाश भट्ट


ये भी पढ़ें-  राजेन्द्र राठौड़ ने BAP पर साधा निशाना, कहा- अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता... 



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!