चित्तौड़गढ़: शुक्रवार को उदयपुर के पुलिस लाइन ग्राउंड में हेड कांस्टेबल से सहायक उपनिरीक्षक पद की पदोन्नति परीक्षा के अंतर्गत आउटडोर और साक्षात्कार परीक्षा आयोजित की गई. जिसमें जिले के 18 हेड कांस्टेबल को सभी परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात एएसआई पद पर चयन किया गया. 18 पदों की पदोन्नति परीक्षा के लिए जिले से 50 हेड कांस्टेबल उदयपुर गए थे, बोर्ड अध्यक्ष उदयपुर रेंज आईजी प्रफुल्ल कुमार व बोर्ड सदस्य डीआईजी रामेश्वर सिंह व जिला चित्तौड़गढ़ एसपी  राजन दुष्यंत ने चयन किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि हेड कांस्टेबल से सहायक उप निरीक्षक पद की पदोन्नति परीक्षा 2020-21 की दिनांक 14.06.22 को लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हेड कांस्टेबल की शुक्रवार को उदयपुर के पुलिस लाइन ग्राउंड में आउटडोर और साक्षात्कार परीक्षा आयोजित की गई. जिसमें उक्त उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की 2 किलोमीटर दौड़, हथियारों की जानकारी, परेड एवं अन्य आउटडोर परीक्षा के साथ साक्षात्कार परीक्षा ली गई. यह आउटडोर एवं साक्षात्कार परीक्षा में जिला चित्तौड़गढ़ से 50 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे, 


जिसमें से परीक्षा बोर्ड अध्यक्ष उदयपुर रेंज आईजी प्रफुल्ल कुमार द्वारा 14 सामान्य श्रेणी, 3 एससी श्रेणी व 1 एसटी श्रेणी के कुल 18 हेड कांस्टेबल का एएसआई पद पर चयन किया गया है. चयनित एएसआई को आगामी दिवस में प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण देकर उन्हें पदोन्नत किया जाकर एएसआई बना कंधे पर स्टार लगाया जाएगा.


Reporter- Deepak Vyas


ये भी पढ़ें- किशनगढ़ बासः समझाईस के बाद अशोक के शव को उठानें पर बनी सहमति, परिजनों ने आयशा और उसके पति पर लगाया आरोप​