Chittorgarh News : चित्तौड़गढ़ में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने जिले के पुलिस उप अधीक्षक एवं थानाधिकारियों की अपराध गोष्टी ली. अपराध गोष्टी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई. विशेषकर आगामी त्योहारों पर कानून व्यवस्था, पेंडिंग प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी और पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे अभियानों पर चर्चा की गयी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसपी श्री दुष्यंत ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के पुलिस उप अधीक्षक एवं थानाधिकारियों की अपराध गोष्टी ली, जिसमें आगामी मेला त्योहारों पर कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की गई, पिछले वर्षों की तुलना में जिले में अपराध के आंकड़ों को देखते हुए अपराध प्रबंधन एवं इन्हें रोकने के लिए सख्त कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए. इसके अतिरिक्त दुष्कर्म, पोक्सो, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के पेंडिंग प्रकरणों व 1 वर्ष से अधिक पेंडिंग प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए.


एसपी श्री राजन ने विभिन्न प्रकरणों में वांछित चल रहे अपराधियों एवं न्यायालय से घोषित स्थाई वारंटीयों की गिरफ्तारी पर विशेष ध्यान देकर अधिक से अधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए, पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान आदतन अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही, मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक एवं अवैध हथियारों की धरपकड़ पर अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए.


ये रहे मौजूद
इस अवसर पर वीसी रूम में एसपी श्री राजन दुष्यंत के अलावा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अर्जुन सिंह, श्रीमती शाहना खानम और पुलिस उप अधीक्षक राजीव जोशी उपस्थित थे.


रिपोर्टर- दीपक व्यास


OBC आरक्षण को लेकर मैदान में उतरी RLP बड़े आंदोलन की है तैयारी- हनुमान बेनीवाल