Chittorgarh: चित्तौड़गढ़ के प्रमुख शक्तिपीठों में से एक आसावरा माता में सोमवार को पंडित आशीष आचार्य के सानिध्य में विधि-विधान द्वारा पूजा अर्चना कर प्रातः 9:15 खड़क पूजन के साथ घटस्थापना की गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घटस्थापना में मंदिर मुख्य पुजारी मदन पुरी गोस्वामी, प्रबंधक भंवर सिंह शक्तावत, मंदिर समन्वय नरेंद्र सिंह ,सिटी पैलेस गार्ड उदय सिंह गौड़, भोपा शांतिलाल भील आदि उपस्थित रहे. मंदिर एकलिंग ट्रस्ट मंदिर प्रबंधक भंवर सिंह शक्तावत ने बताया कि घटस्थापना के साथी नौ दिवसीय मेला प्रारंभ हुआ. शांति और सुरक्षा व्यवस्था के लिए भदेसर पुलिस थाने से जवान, 30 होमगार्ड और भादसोडा, शंभूपुरा, मंडफिया से पुलिस जवान तैनात किए गए.


यह भी पढ़ें: गहलोत नहीं बन पाएंगे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पायलट का समर्थन करते हुए बैरवा का दावा


एकलिंग ट्रस्ट मंदिर प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए 65 गार्ड नियुक्त किए गए. जिनमें महिलाएं गार्ड भी शामिल है. निंबाहेड़ा से पहल संस्था की ओर से यात्रियों के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई. नवरात्र के पहले दिन सांसद सीपी जोशी श्री चंद कृपलानी एवं चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, बड़ी साड़ी विधायक ललित ओस्तवाल मां आवरी माता के दर्शन किए . ग्राम पंचायत आसावरा द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए पानी एवं छाया की व्यवस्था की गई.


यह भी पढ़ें: 


गहलोत गुट की बगावत के बाद आलाकमान खफा, अजय माकन बोले- ये अनुशासनहीनता है


सियासी संकट के बीच दिव्या मदेरणा ने कहा- मैं आज तक किसी भी गुट में शामिल नहीं रही हूं