सरकार नहीं दे पाई टीचर तो यहां के शिक्षित युवाओं ने लेनी शुरू कर दी क्लास
स्कूल में शिक्षकों की भारी कमी को देखते हुए गांव के शिक्षित युवक स्कूल के छात्रों को शिक्षा देने के लिए आगे आए है
Bari sadri: डूंगला क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोठीयाना में राजकीय माध्यमिक विद्यालय सांगरिया में टीचर्स की कमी के कारण स्कूली छात्रों को उचित शिक्षा प्राप्त नहीं हो पा रही है. इस बारें में अधिक जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक कालुराम गाडरी और वरिष्ठ प्रधानाध्यापक सुमति लाल सुथार ने बताया कि विद्यालय में स्कूल में संस्कृत अंग्रेजी गणित विषय के टीचर्स की भारी की कमी है.
यह भी पढ़ेः पुलिस की 'गंदी मछलियों' पर होगी खुफिया नजर, रेंज मुख्यालयों पर सतर्कता ब्रांच शुरू करने की तैयारी
डूंगला क्षेत्र में बने इस राजकीय माध्यमिक विद्यालय में क्षेत्र के अलावा आस पास के बच्चे पढ़ते हैं. जिसके कारण शहर में इस स्कूल में बच्चों की संख्या तकरीबन 337 है जो आस पास के स्कूलों से कहीं ज्यादा है. अगर स्कूल में सुविधाओं की बात करे तो प्रशासन ने हर तरह की मूलभूत अवश्यकताएं जैसे पानी, शोचालय और छात्रों के लिए वोलिवोल ग्राउंड आदि सभी सुविधाएं मौजूद है, पर टीतर्स की भारी कमा के कारण 337 विद्यार्थियों का जीवन अधर में लटक गया है.
स्कूल में शिक्षकों की भारी कमी को देखते हुए गांव के शिक्षित युवक स्कूल के छात्रों को शिक्षा देने के लिए आगे आए है. वरना शिक्षा प्राप्त करने के लिए सांगरिया से उन्हें 7 किलोमीटर दूर अन्य स्कूल में जाना पड़ता है.और यहां के हालात इतने खराब है कि इस इलाके की सड़क भी बेहतर हालात में नहीं है न ही यहां बेहतर यातायात सुविधाए है.
ऑन लाइन पढ़ाई को लोकर भी यहां के हालात बिगड़े हुए है, इलाके में मोबाइल नेटवर्क भी सुचारु रुप से नहीं आता है जिसकी शिकायत कई प्रशासन के आलाअधिकारियों के पास दर्ज कराई फिर भी अभी तक कुछ कारवाई नहीं हुई.
Reporter: Deepak Vyas