Kapasan: चित्तौड़गढ़ के कपासन में शनि महाराज आली में देव वंशीय मालवीय लोहार समाज अकोला चोकला के द्वारा आयोजित मंगल महोत्सव के तहत वहां नवनिर्मित सराय का उद्घाटन समारोह पूर्वक किया गया. वहीं, कलश यात्रा निकाली गई और श्री शनिदेव को सवा किलो चांदी की बाल्टी भेंट की गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोषा अध्यक्ष ओंकारलाल लोहार भादसोड़ा ने के अनुसार, समाज के द्वारा नवनिर्मित धर्मशाला का उद्घाटन समारोह रविवार को आयोजित हुआ. समाज के अध्यक्ष किशनलाल गोराना बिहारीपुरा के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया. 


यह भी पढे़ंः ओसियां में 7 महीने पहले हुई हत्या मामले में नहीं मिला न्याय, परिजनों ने CM से लगाई गुहार


इसमें समाज के पदाधिकारी सचिव एडवोकेट हीरालाल मुरला, उपाध्यक्ष गोपाललाल अकोला, कोषाध्यक्ष ओंकार लाल भादसोड़ा, मंत्री मोहन लाल रावतीया, संरक्षक पृथ्वीराज सांवलोत कपासन सहित शनि महाराज मंदिर के पुजारी कैलाश गिरी, श्री शनिमहाराज प्रबंध कार्यकारिणी कमेटी अध्यक्ष छगनलाल गुर्जर, सचिव कालु सिंह मौजूद रहे. 


रविवार सुबह तीर्थ स्थल पर गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई और धार्मिक अनुष्ठान यज्ञ हवन कर सराय का उद्घाटन किया गया. साथ हीं,  महाप्रसादी रखी गई. 


इससे पूर्व शनिवार को सराय उद्घाटन के अवसर पर भजन संध्या आयोजित की गई, जिसमें अतिथियों का साफा ऊपरना पहनाकर कर स्वागत अभिनंदन किया गया. 


भजन संध्या में गायक कलाकार धनराज जोशी,नारायण लोहार के द्वारा भजनों की जुगलबंदी के साथ प्रस्तुतियां दी गई. भजन संध्या देर रात तक चलती रही. भजन संध्या में देव वंशीय मालवीय लोहार समाज की महिलाएं पुरुष और शनि महाराज क्षेत्र से कई श्रद्धालु मौजूद रहे. 


Reporter- Deepak Vyas