Azamgarh News: 190 करोड़ की ठगी! आजमगढ़ से दुबई तक फैला था जाल, कोचिंग सेंटर के नाम पर हजारों हुए शिकार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2532590

Azamgarh News: 190 करोड़ की ठगी! आजमगढ़ से दुबई तक फैला था जाल, कोचिंग सेंटर के नाम पर हजारों हुए शिकार

Azamgarh Cyber Fraud: आजमगढ़ में पुलिस ने ठगी करने वाले ऑनलाइन नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा, आइए जानते हैं कैसे हुआ इसका खुलासा.. 

 

Azamgarh Cyber Fraud, AI Photo

Azamgarh Fraud: यूपी से एक चौका देने वाली घटना सामने आ रही है. आप भी सुनोगे तो आपके हवास गुम हो जाएगें, दरअसल  आज़मगढ़ में कोचिंग सेंटर के नाम पर अरबों की आनलाइन ठगी की जा रही थी. इसका नेटवर्क श्रीलंका और यूएई तक फैला हुआ था. 

आइए समझाते हैं पूरा मामला.. 
आजमगढ़ पुलिस ने एक बड़े साइबर ठगी नेटवर्क का खुलासा किया है, जिसने ऑनलाइन जुआ खिलाने के नाम पर 190 करोड़ रुपये की ठगी की है. पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि इस गिरोह ने इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, मेटा और टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए लोगों को फंसाया. ये ठग जुआ खेलने के लिए लिंक शेयर करते थे और लोगों से फीस लेकर लॉगिन आईडी और पासवर्ड बनाते थे.

लॉगिन डिटेल मिलने के बाद ठग फर्जी खातों और फर्जी मोबाइल नंबरों के जरिए जुआ खेलने वालों के पैसे ट्रांसफर कर लेते थे. ठगी के बाद ग्राहकों की लॉगिन आईडी को ब्लॉक कर दिया जाता था. यह गैंग पिछले तीन सालों से यह धंधा कर रहा था.

गैंग की कार्यप्रणाली
गैंग के सदस्य लोगों से बातचीत कर उनके मोबाइल पर ओटीपी भेजते थे और उन्हें ओटीपी साझा करने को कहते थे. जैसे ही पीड़ित ओटीपी साझा करते, ठग उनके बैंक खातों की जानकारी लेकर पैसे निकाल लेते थे. इसके अलावा, ठग सोशल मीडिया पर लालच भरी कहानियां और पोस्ट डालते थे. इन पोस्ट में लोगों को पैसा दोगुना-चार गुना करने का झांसा दिया जाता था.

श्रीलंका और यूएई तक फैला नेटवर्क
गैंग ने अपने व्हाट्सएप ग्रुप में भारत के साथ-साथ श्रीलंका और यूएई के नंबर भी जोड़े हुए थे. इन नंबरों के जरिए ठगी के पैसों का लेन-देन किया जाता था.

गिरफ्तार आरोपी और ठगी का खुलासा
पुलिस ने महराजगंज के राम सिंह, मिर्जापुर के संदीप यादव, उड़ीसा के विशालदीप सिंह, बिहार के अजय कुमार पाल, वाराणसी के आकाश यादव, मध्य प्रदेश के पंकज कुमार, और आजमगढ़ के मिर्जा उमर बेग समेत 13 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ अलग-अलग राज्यों में 71 मुकदमे दर्ज हैं.

बरामद सामान और फ्रीज किए गए खाते
पुलिस ने आरोपियों के 169 बैंक खातों को फ्रीज कर 2 करोड़ रुपये जब्त किए हैं. इसके अलावा, 35 लाख रुपये का सामान भी बरामद हुआ है, जिसमें 3.40 लाख रुपये नकद, 51 मोबाइल फोन, 6 लैपटॉप, 61 एटीएम कार्ड, 56 बैंक पासबुक, 19 सिम कार्ड, 7 चेकबुक, 3 आधार कार्ड, 1 जियो फाइबर डोंगल

कैसे हुआ खुलासा
ठगों ने आज़मगढ़ में कोचिंग सेंटर के नाम पर किराए पर कमरा लेकर अपना नेटवर्क चला रखा था. इन खातों और उनके जुड़े मोबाइल नंबरों को ट्रैक कर पुलिस ने इस बड़े साइबर क्राइम नेटवर्क का भंडाफोड़ किया.

इसे भी पढे़: 

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में चेन खींचने के मामले में आपस में भिड़े बाराती, दूल्हे के दो दोस्तों को पीटकर कर दी गई हत्या

Azamgarh News: आजमगढ़ में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, मारपीट में चले लाठी-डंडें, पुलिस कार्रवाई में जुटी

Trending news