Kapasan: चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन उपखंड क्षेत्र में शनिमहाराज मंदिर पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. मंदिर कमेटी के अध्यक्ष छगनलाल गुर्जर ने बताया कि शनिवार के दिन शनि महाराज के मंदिरों पर सुबह से ही भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भक्तों ने चूरमा बाटी का शनि भगवान को भोग लगाया. साथ ही एक भक्त ने शनि भगवान के दरबार में चांदी का 275 ग्राम का मंदिर भेंट किया. भक्त लादू लाल पिता नारायण लाल शर्मा निवासी सरेड़ी ने शनि भगवान के यहां अपनी मनोकामना पूरी की.


साथ ही हरियाली अमावस के दिन शनि महाराज कार्यकारिणी कमेटी के द्वारा 15 बोरी नूकती का प्रसाद वितरण किया जाएगा. 2 हजार भक्तों और साधु ब्राह्मणों के भोज का आयोजन भी रखा गया.


Reporter- Deepak Vyas


REET2022: बिना आंचल के बारिश में भीगी, बदन छुपाएं या पेपर पर ध्यान लगाएं


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें