शाही गाड़ी पैलेस ऑन व्हील्स विदेशी और भारतीय पर्यटकों को लेकर पहुंची चित्तौड़गढ़
Chittorgarh News: शाही गाड़ी पैलेस ऑन व्हील्स अपने चौथे फेरे में शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर 32 यात्रियों को लेकर पहुंची. इस दौरान स्टेशन पर सुरक्षा के लिए रेलवे पुलिस का पर्याप्त जाप्ता और डॉ. स्क्वायड मौजूद रहा.
Chittorgarh: शाही गाड़ी पैलेस ऑन व्हील्स अपने चौथे फेरे में शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर 32 यात्रियों को लेकर पहुंची. शाही गाड़ी अपने निर्धारित समय से करीब 1 घंटा देरी से चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पहुंची, जिनमें विदेशी और भारतीयों पर्यटक हैं. इस दौरान स्टेशन पर सुरक्षा के लिए रेलवे पुलिस का पर्याप्त जाप्ता और डॉ. स्क्वायड मौजूद रहा.
बैठक को लेकर विधायक बोलीं- भाजपा को बैठक के लिए ब्लैक लिस्टेड यूनिवर्सिटी ही मिली
सीजन के चौथे फेरे में शाही गाड़ी पैलेस ऑन व्हीलस बुधवर को दिल्ली से चलकर शुक्रवार को 32 पर्यटकों को लेकर चित्तौड़गढ़ पहुंची, जिसमें अमेरिकन 15 के साथ कई देशों के और भारतीय पर्यटक शामिल हैं. इस फेरे में आरटीडीसी के मैनेजिंग डायरेक्टर वीपी सिंह पहुंचे और व्यवस्थाएं देखीं. शाही ट्रेन के मेहमानों का स्टेशन के बाहर सजे धजे अश्व सवारों ने पांरपरिक रुप से स्वागत किया, इसके बाद पर्यटकों को बसों से दुर्ग भ्रमण पर ले जाया गया.
Reporter- Deepak Vyas
अलवर में अवैध बजरी खनन करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार