Nimbahera, Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ जिले के  निंबाहेड़ा में माइनिंग के काम को रोकने के लिए हथियारों से लैस 10 युवकों ने एक परिवार पर हमला कर दिया. साथ ही घर के बाहर खड़ी कार के कांच और सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए.  इस हमले से महिला सहित तीन लोग घायल हो गए.  वहीं, महिला ने हमलावरों पर लज्जा भंग का भी आरोप लगाया. मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने पुलिस में रिपोर्ट दायर की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोतवाली थाना अधिकारी तुलसीराम ने बताया कि जावद दरवाजा के पास रहने वाली एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि आज बुधवार को दोपहर में वह अपने घर में ही परिवार के साथ घर का काम कर रही थी. उसका बेटा बाहर लगी आटा चक्की पर काम कर रहा था. इस दौरान शाहरुख , मुहसीन , सोहेल , खुशनूर , बटन मिस्त्री , कोहिनूर, पारू, शाना , शाहबाज ,शादाब , लोहे की पाइप, स्टिक, लठ लेकर अचानक घर के अंदर घुस आए और परिवार पर हमला कर दिया.


रिपोर्ट में बताया गया कि घर में लगी आटे की चक्की, मुख्य दरवाजा, गेहूं के कट्टे, आटा के कट्टे सब तोड़ दिए. आटा चक्की के अंदर रखा हुआ गला तोड़कर 20 हजार रुपए निकाल लिए. इसके बाद घर के बाहर खड़ी बोलेरो कार के कांच फोड़े और बाहर लगे दो सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए. महिला ने आरोप लगाया कि शाहरुख और मोहसिन ने महिला के कपड़े भी फाड़ दिए. महिला ने रिकॉर्ड हुए सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दिए. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.


जावेद दरवाजा निवासी रेहान मंसूरी ने बताया कि अंबामाता में उनके पत्थर की खदान है, जिस पर यह आरोपी परिवार उन्हें काम नहीं करने देता है. आए दिन डराने धमकाने का काम करते हैं. इसके बावजूद भी माइनिंग का काम नहीं रुका. आरोपी पक्ष को इस बात की नाराजगी थी. इसके अलावा जावद दरवाजा के पास यह सट्टा खेलने का भी काम करते थे, जिसकी सूचना पुलिस को दिए जाने पर बदला लेने के लिए इन लोगों ने यह हमला किया.


Reporter; Deepak Vyas


ये भी पढ़े..


जयपुर में रेप की बात से मुकरी पीड़िता, DNA रिपोर्ट के आधार पर दुष्कर्मी को कारावास


दूसरे की बाइक में लात मारने चली थी 'पापा की परी', सड़क पर गिरी धड़ाम, वीडियो वायरल