Chittorgarh: रावतभाटा में राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ के चुनाव के दौरान एबीवीपी आउट एनएसयूआई के केन्डिड्स समर्थकों के बीच तनानती के बाद माहौल बिगड़ गया. इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर मौके से छात्रों की भीड़ को खदेड़ दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया जा रहा है कि वोटिंग के दौरान महाविद्यालय के बाहर एबीवीपी और एनएसयूआई छात्र संगठन के समर्थकों के बीच हूटिंग और नारेबाजी चल रही थी, जिसके बाद दोनों छात्र संगठनों के समर्थकों के बीच तनातनी का माहौल हो गया.  


इसके बाद कुछ छात्र नेता और उनके समर्थक पुलिस बैरिकेडिंग क्रॉस करके आगे निकल आए, जिसके कारण रोड़ जाम हो गया. माहौल बिगड़ता देख हरकत में आई पुलिस ने लाठियां भजाकर भीड़ को मौके से खदेड़ दिया और मौके पर भगदड़ मच गई. हालांकि थोड़ी ही देर में पुलिस ने स्थिति को काबू में कर लिया, जिसके बाद माहौल पूरी तरह शांत हो गया. 


चितौड़गढ़ की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 


अन्य खबरें


Rajasthan Student Election: मोरारका कॉलेज में हो रहा है जमकर फर्जीवाड़ा! SFI जिलाध्यक्ष पंकज गुर्जर हिरासत में


Rajasthan: RU, JNVU और सुखाड़िया विवि में मतदान संपन्न, यहां पढ़िए हर कॉलेज की LIVE अपडेट