Sardarshahar, Churu News: राजस्थान के चूरू के सरदारशहर में कानून व्यवस्था बनी रहे इसको लेकर उच्च अधिकारियों के निर्देशन में पिछले 1 महीने से शहर की मुख्य सड़कों पर थाना अधिकारी सतपाल विश्नोई के नेतृत्व में पुलिस के जवानों द्वारा पैदल गश्त की जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शहर में शाम को थानाधिकारी सतपाल बिश्नोई अपनी टीम के साथ जैसे ही फ्लैग मार्च पर निकलते हैं, वैसे ही शहर की सड़कों पर इधर-उधर खड़े वाहन चालक और लोगों में आपसी सामंजस्य बनाने के लिए थानाधिकारी खुद शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगों से समझाइश करते हैं और लोगों को कानून व्यवस्था बनाए रखने की भी अपील की जाती है. 


गुरुवार शाम पैदल गश्त के दौरान थानाधिकारी सतपाल बिश्नोई ने बताया कि बीकानेर रेंज आईजी ओम प्रकाश और जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद के निर्देशन में सर्दियों के मौसम में शहर में कानून व्यवस्था बनी रहे और लोगों में पुलिस का इकबाल कायम रहे, लोगों में पुलिस का सामंजस्य बना रहे, इसको लेकर उच्च अधिकारियों के निर्देशन में पिछले 1 महीने से शहर की मुख्य सड़कों पर पैदल गश्त की जाती है. 


पुलिस का लोगों से जुड़ाव हो, कानून व्यवस्था शहर में बनी रहे, रोजाना पैदल बेस्ट करने से शहर की सड़कों पर इधर-उधर खड़े वाहन चालक भी अब अलर्ट नजर आते हैं. शाम को सड़कों पर इधर-उधर घूमने वाले लोग भी सतर्क हो जाते हैं और अपने घरों की ओर चले जाते हैं. शहर में कानून व्यवस्था बनी रहे इसको लेकर उच्च अधिकारियों के निर्देशन में यह पैदल गश्त रोजाना की जाती है.


यह भी पढ़ें - RPSC released answer key: आरपीएससी ने पांच विषयों की जारी की आंसर की, 7 से 9 जनवरी तक दर्ज करा सकेंगे ऑनलाइन आपत्तियां


साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी समय में भी यह पैदल गश्त जारी रहेगी. पुलिस की पैदल गश्त पुलिस थाना से रवाना होकर कच्चा बस स्टैंड, रोडवेज बस स्टैंड, गांधी चौक, घंटाघर, सब्जी मंडी, शिव मार्केट, लेडीज मार्केट, राजकीय अस्पताल, रेलवे स्टेशन सहित मोहल्लों में भी पहुंचते हुए देर रात तक वापस पुलिस थाना पहुंचती है. इस अवसर पर कॉन्स्टेबल सत्यप्रकाश सहित आधा दर्जन कॉन्स्टेबल भी प्रतिदिन गश्त में साथ रहते हैं.


Reporter: Gopal Kanwar


खबरें और भी हैं...


चार दिन अशोक गहलोत के गढ़ स्टडी टूर के लिए आ रहे राहुल गांधी, जाने क्या है पूरा मामला


सर्दी हो या गर्मी कभी स्नान नहीं करते जैन साधु-साध्वी, जानें कैसा होता है जीवन


Jaipur News: मोटापे से परेशान लोगों के लिए खुशखबरी, बिना चीर-फाड़ छोटा हो जाएगा पेट