Jaipur News: मोटापे से परेशान लोगों के लिए खुशखबरी, बिना चीर-फाड़ छोटा हो जाएगा पेट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1516515

Jaipur News: मोटापे से परेशान लोगों के लिए खुशखबरी, बिना चीर-फाड़ छोटा हो जाएगा पेट

मोटापे से जूझ रहे लोगों को अब तक दर्दभरी जटिल सर्जरी करानी पड़ती थी. सर्जरी के बाद भी कुछ दवाइयां और सावधानियां जीवनभर चलती थी लेकिन अब नई तकनीकों से कोई चीर-फाड़ नहीं करनी होती और वजन कम हो जाता है. मरीज प्रक्रिया के एक दिन बाद ही अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपना सामान्य जीवन जी सकता है. 

Jaipur News: मोटापे से परेशान लोगों के लिए खुशखबरी, बिना चीर-फाड़ छोटा हो जाएगा पेट

Jaipur News: मोटापे से जूझ रहे लोगों को अब तक दर्दभरी जटिल सर्जरी करानी पड़ती थी. सर्जरी के बाद भी कुछ दवाइयां और सावधानियां जीवनभर चलती थी लेकिन अब नई तकनीकों से कोई चीर-फाड़ नहीं करनी होती और वजन कम हो जाता है. 

मरीज प्रक्रिया के एक दिन बाद ही अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपना सामान्य जीवन जी सकता है. इंडियन सोसायटी ऑफ गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी की ओर से इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस आईएसजीकॉन- 2023 में देश विदेश से आए एक्सपर्ट्स ने जयपुर में कुछ ऐसी ही जानकारी दी.

यह भी पढे़ं- चार दिन अशोक गहलोत के गढ़ स्टडी टूर के लिए आ रहे राहुल गांधी, जाने क्या है पूरा मामला

कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और सीनियर गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉ. रमेश रूप राय ने बताया कि कॉन्फ्रेंस में तीन हजार से अधिक एक्सपर्ट्स भाग ले रहे. गुरुवार को उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में अमिताभ बच्चन स्वास्थ सबंधित कारणों से शामिल नहीं हो सके. आयोजन सचिव डॉ. संदीप निझावन पहले दिन हेपेटाइटिस बी, लिवर सिरोसिस, लिवर फेलियर जैसी कई बीमारियों के इलाज की नवीनतम तकनीकों के बारे जानकारी साझा की. 

ट्रेजरार डॉ. मुकेश कल्ला और जॉइंट सेक्रेटरी डॉ. अनुराग गोविल ने बताया कि उद्घाटन सत्र में पद्मभूषण डॉ. शिव सरीन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए डॉ. रमेश रूप राय को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इस दौरान प्रोग्रेस इन गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी एंड हेपिटोलॉजी किताब का विमोचन किया गया. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए.

बिना चीर-फाड़ छोटा हो जाएगा पेट
चेन्नई के डॉ. बीएस रामाकृष्णन ने बताया कि मोटापे के साथ मरीजों को डायबिटीज, बीपी, जोड़ों में दर्द और खर्राटे की भी शिकायत होती है. जिनका बीएमआई 30 से ज्यादा होता है, उनके लिए मोटापा कम करना बेहद जरूरी होता है. अभी तक लाइफ स्टाइल में सुधार कर या बैरियाट्रिक सर्जरी द्वारा पेट को कम किया जाता था. इस सर्जरी के बाद मरीज को उम्रभर विटामिन के इंजेक्शन लेने की जरूरत पड़ती थी.  लेकिन नई एंडोस्कोपी स्लीव गेस्ट्रोप्लास्टी (ईएसजी) द्वारा इसी तरह का काम बिना किसी चीर-फाड़ के किया जाता है. 

इसके लिए मरीज के पेट में दूरबीन द्वारा टांके लगाकर पेट का आकार छोटा कर दिया जाता है. प्रक्रिया होने के एक दिन बाद ही अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया जाता है. इससे मरीज अपना 18 से 20 प्रतिशत वजन कम कर सकता है.

Trending news