Ratangarh News: बाइक के सामने आई बकरी, बेटे ने खोया संतुलन, मां की हुई मौत
Ratangarh, Churu News: राजस्थान के रतनगढ़ में एक सड़क हादसे में 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई. वहीं, उसका बेटा गंभीर घायल हो गया, जिसका इलाज जारी है.
Ratangarh, Churu News: चूरू के रतनगढ़ में अपने बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर आ रही 65 वर्षीय महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई. महिला को रतनगढ़ जिला अस्पताल लेकर आए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल बेटे का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. सूचना पर हेड कांस्टेबल राजेंद्रसिंह जिला अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
पुलिस ने बताया कि राजियासर खारा से बाइक पर सवार होकर चाचीवाद निवासी लालचंद मेघवाल अपनी 65 वर्षीय मां मोहिनी देवी को लेकर गांव आ रहा था कि राजियासर खारा व तोलियासर के बीच सड़क पर अचानक बकरी आ गई. इससे बाइक असंतुलित होकर नीचे गिर गई.
घटना में मोहिनी देवी की मौके पर ही मौत हो गई और लालचंद घायल हो गया, जिसे रतनगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घटना सालासर थानांतर्गत होने के कारण रतनगढ़ पुलिस ने सालासर पुलिस को सूचना दी है.
पढ़िए रतनगढ़ की एक और खबर
Churu News: रतनगढ़ में बुजुर्ग ने दी जान, मानसिक तनाव से ग्रसित
Ratangarh, Churu News: चूरू के रतनगढ़ में फंदे पर झूलने से 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना पर रतनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतरवाकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां पर मृतक के बेटे की रिपोर्ट पर दर्ज कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दी है.
यह घटना रतनगढ़ के गांव जैतासर की रोही की है. पुलिस ने बताया कि जैतासर निवासी 35 वर्षीय रामनिवास जाट ने रिपोर्ट दी कि वे दो भाई है, जो अपने परिवार सहित अलग-अलग रहते हैं.
65 वर्षीय पिता पूर्णाराम जाट छोटे भाई परमेश्वर के साथ रहते हैं, जो पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में थे. आज शंकरलाल जाट ने फोन कर बताया कि बरजांगसर निवासी सांवरमल शर्मा के खेत में फंदे पर एक व्यक्ति लटका हुआ है, जिस पर वह मौके पर पहुंचा, तो उसके पिता पूर्णाराम थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan News: 238 करोड़ की लागत से दो राजमार्गों का होगा अपग्रेडेशन, यातायात होगी सुगम
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, तेज अंधड़ के साथ होगी भारी बारिश