Sardarshahar: चूरू पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद की अनोखी पहल, पुलिस पब्लिक प्रीमियर लीग का किया आयोजन
Sardarshahar: राजस्थान के चूरू जिले की सरदारशहर पुलिस का नाम आते ही अनायास ही डर लगने लगता है. पुलिस पर शिकायत लेकर पहुंचने वाले आम जनता के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करने के आरोप लगते रहे हैं.
Sardarshahar: राजस्थान के चूरू जिले की सरदारशहर पुलिस का नाम आते ही अनायास ही डर लगने लगता है. पुलिस पर शिकायत लेकर पहुंचने वाले आम जनता के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करने के आरोप लगते रहे हैं.
इसके अलावा क्रूरता, बर्बरता, रिस्वतखोरी जैसे आरोप भी समय-समय पर पुलिस पर लगना आम बात हैं, लेकिन चूरू पुलिस अपनी इस छवि को बदलने का प्रयास कर रही है. यह पहल चूरू पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने की है. युवा पुलिस अधीक्षक की ओर से जिले के अंदर नया नवाचार किया जा रहा है, जिसके तहत चूरू पुलिस अधीक्षक की ओर से जिले भर में पुलिस पब्लिक प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है.
पुलिस पब्लिक प्रीमियर लीग की शुरुआत चूरू के सरदारशहर से हुई है. इस टूर्नामेंट को कराने के पीछे पुलिस का मकसद है कि आम जनता और पुलिस के बीच बेहतर संवाद स्थापित हो जिससे बिना किसी डर के परिवादी पुलिस को अपनी शिकायत दे सके. इसी उद्देश्य से चूरू पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने पुलिस पब्लिक प्रीमियर लीग की शुरुआत की है. इसके अंदर जिले भर के लोगजूट रहे है, इससे यह जाहिर हो रहा है कि चूरू पुलिस की यह पहल सही दिशा में जा रही है.
पुलिस कर्मियों का तनाव भी होगा दूर
चूरू पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद का पुलिसकर्मियों को अवसाद और तनाव से बचाने का यह अनूठा प्रयास है. अपने परिवार से दूर रहकर 24 घंटे सेवाएं देने वाले पुलिस कर्मियों को अपने लिए और अपने परिवार के लिए जरा-सा भी समय नहीं मिलता है, जिसके चलते पुलिसकर्मी तनाव में आ जाते हैं. आए दिन आजकल सुनने में आता है कि 24 घंटे ड्यूटी करने वाले पुलिस के जवान तनाव के कारण खुदकुशी कर लेते हैं और इस प्रकार के मामले तेजी से पिछले कुछ समय में बढ़े है.
1 महीने तक चलने वाले पुलिस पब्लिक प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के माध्यम से पुलिसकर्मियों को कुछ समय मनोरंजन के लिए भी मिलेगा, जिससे उनका तनाव दूर होगा. जिससे स्ट्रेस फ्री होकर पुलिसकर्मी अपना काम और बेहतर तरीके से कर सकेंगे और आमजन के साथ भी अच्छा व्यवहार करेंगे. साथ-साथ सुसाइड जैसे गंभीर मामलों में भी कमी आएगी.
पुलिस का आम आदमी में बढ़ेगा विश्वास
चूरू पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने पुलिस पब्लिक प्रीमियर लीग के साथ ही एक और नवाचार किया है. "अपराध मुक्त गांव" का सम्मान, जिसके तहत पिछले कुछ वर्षों में जिन गावों में किसी प्रकार का कोई आपराधिक मामला पुलिस थाने में नहीं आया, उन गावों को भी पुलिस अधीक्षक की ओर से पुलिस पब्लिक लीग मुकाबले के दौरान सम्मानित किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र भी अपराध मुक्त हो सके.
इस पहल के तहत ग्रामीण क्षेत्र में अच्छा खासा असर देखा जा रहा है. पुलिस अधीक्षक का मकसद है कि ग्रामीण पुलिस को अपना मित्र समझे और गांव में होने वाली कोई भी अप्रिय गतिविधि की सूचना सीधे पुलिसकर्मियों को दें जिससे अपराधियों की धरपकड़ हो सके और अपराध पर लगाम लगाई जा सके, इसी मकसद से चूरू पुलिस इस प्रकार के नवाचार कर रही है.
प्रतियोगिता में दर्शकों का भी रखा गया है विशेष ख्याल
पुलिस पब्लिक प्रीमियर लीग में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आमजन जुड़े, इसके लिए भी चूरू पुलिस की ओर से विशेष ख्याल रखा गया है. जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से प्रतियोगिता के मैचों को देखने आने वाले दर्शक भी प्रतियोगिता से जुड़े, इसलिए दर्शकों के लिए भी इनाम रखा गया है. इसके तहत दर्शकों से लकी ड्रा भरवाया जाता है, जिनमें सलेक्ट होने वाले तीन पहले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाता है. प्रतियोगिता में आने वाले दर्शकों को पुलिस द्वारा अपराधों पर किस प्रकार से लगाम लगाई जा सकती है, साथ ही पुलिस की ओर से कानून संबंधी जानकारी भी दी जा रही है.
चूरू पुलिस अधीक्षक दिगंत आंनद ने बताया कि पुलिस पब्लिक लीग जो पूरे जिले में चलेगी और 1 महीने तक इस लीग का आयोजन किया जाएगा. पुलिस पब्लिक लीग के दौरान 40 मैच होंगे. एक टीम के चार मैच होंगे, एक टीम दो मैच अपने होम ग्राउंड पर खेलेगी और दो मैच दूसरे थाना क्षेत्र में खेलेगी. लीग का फाइनल मैच जिला मुख्यालय चूरू में खेला जाएगा, जहां पर लीग का समापन समारोह भी रखा जाएगा. समापन समारोह के दौरान भी कई नए नवाचार किए जाएंगे.
सरदारशहर पुलिस थाने के एसआई रामप्रताप गोदारा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय चूरू की ये एक बहुत अच्छी पहल है, जिसके तहत पुलिस पब्लिक लीग का आयोजन करवाया जा रहा है, जिसमें पुलिस और पब्लिक के बीच एक अच्छा सामंजस्य बनेगा. जिससे पब्लिक में एक बहुत अच्छा मैसेज जाता है. पुलिस पब्लिक मैच के दौरान पुलिस और पब्लिक के बीच जो समस्या बनेगा उससे आमजन के साथ अच्छे रिश्ते बनेंगे, जिससे क्षेत्र में होने वाली अपराधिक घटनाओं की जानकारी समय रहते पुलिस को मिल पाएगी और पुलिस अपराध पर लगाम लगा पाएगी.
वहीं सरदारशहर पुलिस थाने में कार्यरत यातायात पुलिस के कॉन्स्टेबल नरेंद्र दहिया ने बताया कि पुलिस अधीक्षक चूरू द्वारा एक सराहनीय नवाचार किया गया है. इस नवाचार से पुलिस और पब्लिक के बीच अच्छे संबंध स्थापित होंगे, जिससे क्षेत्र में होने वाली अपराधिक घटनाओं की सूचना पुलिस तक समय रहते पहुंच जाएगी और पुलिस अपराधों पर अंकुश लगा पाएगी.
साथ ही उन्होंने बताया कि मैच के दौरान एक लक्की ड्रॉ की भी व्यवस्था की गई है, जिसमें मैच देखने आए दर्शकों से एक लकी ड्रॉ भरवाया जाता है और विजेता रहे दर्शकों को इनाम दिया जाता है. इसकी लकी ड्रॉ पर कानून संबंधी और यातायात संबंधी जानकारियां दी गई है जो आम जन तक आसानी से पहुंच रही है. नरेंद्र दहिया ने इस नवाचार के लिए पुलिस अधीक्षक का आभार प्रकट किया है.
सरदारशहर उपखंड कार्यालय में कार्यरत निर्मल सोनी ने बताया कि वर्तमान समाज के परिपेक्ष में अगर हम विचार करें तो आज के समय में पुलिस और आमजन के बीच एक दूरी सी दिखाई देती है. ऐसी परिस्थितियों में पुलिस अधीक्षक चूरू द्वारा यह पहल करना एक विचित्र और अजीब बात प्रतीत नहीं होती है बल्की एक नवाचार के रूप में सकारात्मक बात प्रतीत होती है. इस नवाचार से आमजन में जो पुलिस के प्रति रोष है और जो नकारात्मक भावनाएं हैं वह अवश्य दूर होगी.
भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण सहारण ने कहा कि मैं चूरु पुलिस अधीक्षक का आभार प्रकट करता हूं कि चूरू पुलिस अधीक्षक द्वारा अच्छी पहल और नवाचार किया गया है. इससे आमजन का पुलिस में विश्वास पैदा होगा और पुलिस के जो जवान डिप्रेशन में रहते हैं या दबाव में रहते हैं वह तनाव मुक्त होकर आमजन के साथ अच्छे से अपना व्यवहार स्थापित करेंगे. इस लीग से नौजवानों में भी एक अच्छा संदेश जाएगा और खेल के प्रति रुझान बढ़ेगा.
यह भी पढ़ें - Rajasthan Weather Forecast : सिंतबर के महीने में जून की गर्मी का एहसास, इस तारीख के बाद होगी बारिश
वहीं सरदारशहर नगरपालिका अध्यक्ष राजकरण चौधरी और पार्षद राजेश पारीक ने बताया कि चूरू पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस और आमजन में सामंजस्य बनाने के लिए जो बॉलीबॉल मैच का आयोजन करवाया जा रहा है, जिसका उद्घाटन मैच सरदारशहर नवोदय विद्यालय में रखा गया था. उस मैच के दौरान देखने को मिला कि आमजन और पुलिस एक साथ बिना किसी भय के मैच खेल रहे थे. इस दौरान मैच देखने आए दर्शक भी पुलिस के साथ बैठकर मैच का लुफ्त उठा रहे थे. मैच के दौरान यह प्रतीत हुआ कि अगर इस तरह से पुलिस और आमजन के साथ समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित किए जाए तो पुलिस और आमजन के बीच अच्छे संबंध स्थापित होंगे और आने वाले समय में अवश्य अपराधों पर लगाम लगेगी.
जिले की कुल 20 पुलिस थाने की टीमें इस प्रतियोगिता में ले रही है भाग
इस प्रतियोगिता में पुलिस थाना कोतवाली चूरू, पुलिस थाना दूधवाखारा, पुलिस थाना रतननगर, पुलिस थाना सदर चुरू, पुलिस थाना भालेरी, पुलिस थाना हमीरवास, पुलिस थाना राजगढ़, पुलिस थाना सिधमुख, पुलिस थाना तारानगर, पुलिस थाना रतनगढ़, पुलिस थाना छापर, पुलिस थाना सरदारशहर, पुलिस थाना भानीपुरा, पुलिस थाना सुजानगढ़, पुलिस थाना सालासर, पुलिस थाना बिदासर और पुलिस थाना सुजानगढ़ सदर की टीम भाग ले रही है. 3 सितंबर से शुरू हुई पुलिस पब्लिक लीग का 25 सितंबर को समापन होगा और 25 सितंबर को चूरू जिला मुख्यालय पर भव्य कार्यक्रम के साथ फाइनल मैच खेला जाएगा.
निश्चित रूप से चूरू पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद का यह नया नवाचार जिले में अपराधों में कमी लाने में कारगर साबित होगा. साथ ही साथ पुलिस और आम जनता के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने में भी यह प्रतियोगिता सेतु का काम करेगा. इसके साथ ही इस नए नवाचार से जिले में अपराधियों पर भी नजर रखी जा सकेगी और आम जनता पुलिस के साथ मित्रता जैसा व्यवहार करेगी, जिससे पुलिस के प्रति आम जनता का विश्वास बढ़ेगा और भय रहित होकर पुलिस के सामने अपनी पीड़ा रख सकेंगे.
Reporter: Gopal Kanwar
चूरू की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...
NEET Result 2022 : NEET रिजल्ट में OBC तनिष्का ऐसे बनी नीट टॉपर, जानें स्टडी टिप्स
बेटी से प्यार जताने का ये घिनौना तरीका, ब्रेस्ट पर थूककर मुंडवा दिया जाता है सिर
प्रसव के कुछ घंटों बाद ही B.Ed परीक्षा देने पहुंची प्रसूता, एंबुलेंस में लेटकर लिखी कॉपी