चूरू के व्यापारी मांगी 50 लाख की रंगदारी, नहीं दी तो गोली मारने की दी धमकी
पंखा सर्किल के एक सेनेटरी व्यापारी को संपत नेहरा ने जेल से व्हाट्सएप कॉल कर 50 लाख की फिरौती मांगी थी. वीडियो कॉल कर दोनों गुर्गों ने व्यापारी को डराया धमकाया था
Churu: जिले के पंखा सर्किल के टाइल एंड सेनेटरी व्यापारी से 50 लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. रंगदारी मांगने वाले सम्पत नेहरा गैंग के दो गुर्गों को डीएसटी टीम ने राजगढ़ से गिरफ्तार किया है.
कोतवाली थानाधिकारी ने बताया कि, रंगदारी मामले में गांव गुलपुरा के रहने वाले श्रवण जाट और मुकेश जाट को डीएसटी टीम ने राजगढ़ से दस्तयाब किया है. ये दोनों ही गांव राजगढ़ तहसील मके रहने वाले है.
इस साल जनवरी महीने में चूरू शहर में पंखा सर्किल के एक सेनेटरी व्यापारी को संपत नेहरा ने जेल से व्हाट्सएप कॉल कर 50 लाख की फिरौती मांगी थी. वीडियो कॉल कर दोनों गुर्गों ने व्यापारी को डराया धमकाया था, और रंगदारी की रकम न देने पर गोली मारने की धमकी भी दी था. यही नहीं धमकी देने से पहले गुर्गों ने पिस्टल की नोक पर व्यपारी की दुकान में लूटपाट भी की थी.
Reporter: Gopal Kanwar
चुरू की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
मुख्यमंत्री ने पायलट पर फिर साधा निशाना, बिना नाम लिए बोले- कुछ नेता कार्यकर्ताओं को भड़का रहे
दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन पर मिला हाथ कटा शव, 2 घंटे बाद सड़क पर मिला युवक का हाथ