Sikrai : स्लीपर कोच बस और ट्रक की टक्कर, ट्रक ड्राइवर का शव फंसा, दर्जनों बस यात्री घायल
लोगों के मुताबिक हादसे के धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के ग्रामीणों की भी नींद टूट गयी और धमाके की आवाज सुनकर वे भी मौके पर दौड़ पड़े
Sikrai : स्लीपर कोच बस और ट्रक की टक्कर, ट्रक ड्राइवर का शव फंसा, दर्जनों बस यात्री घायल
राजस्थान के दौसा के सदर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर कालाखो गांव के पास सुबस ट्रक और स्लीपर कोच बस की भिड़ंत हो गई. हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं निजी बस में सवार करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गए.
सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को दौसा जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं ट्रक चालक का शव बमुश्किल निकालकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. पुलिस की माने तो बस जोधपुर से उत्तर प्रदेश के आगरा जा रही थी और ट्रक भी जयपुर से भरतपुर की तरफ जा रहा था.
उसी दौरान निजी बस के पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसके चलते हादसा हो गया.वहीं पुलिस ने हाईवे से हादसे में क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को हाईवे से हटाकर दूर किया और रास्ता सुचारू करवाया सदर थाना पुलिस हादसे की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
हादसा रात में दो से तीन बजे के बीच होना बताया जा रहा है. लोगों के मुताबिक हादसे के धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के ग्रामीणों की भी नींद टूट गयी और धमाके की आवाज सुनकर वे भी मौके पर दौड़ पड़े घायलों को अस्पताल पहुंचाने में और ट्रक में फंसे चालक के शव को निकालने में ग्रामीणों ने भी पुलिस की मदद की.
रिपोर्टर- लक्ष्मीअवतार
दौसा की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अन्य खबरें
Aaj Ka Rashifal : आज शनिवार को वृषभ और कुंभ को हो सकती है टेंशन, कन्या सेहत पर ध्यान दें