दौसा: बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र के बसवा ब्लॉक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय को तत्काल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने के निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर गौरव अग्रवाल ने आदेश जारी किये है स्कूल का स्टाफ पद के अनुरूप स्कूल में समायोजित किया जाएगा साथ ही जरूरत के मुताबिक पदों को भरा जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल आज राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दौसा जिले के बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र से अलवर जिले की तरफ जा रही थी उसी दौरान सीएम अशोक गहलोत जयसिंहपुरा फाटक के समीप रुके जहां कुछ बच्चे और उनके परिजन सर्दी के चलते अलाव ताप रहे थे सीएम भी वहां जाकर बैठ गए और अलाव तापने लगे इस दौरान मुख्यमंत्री से बात करते हुए बच्चों ने सीएम के सामने मांग रखी कि उनके यहां सरकारी प्राथमिक स्कूल है. इसको सेकेंडरी कर दी जाए तो उन्हें राहत मिलेगी, ऐसे में सीएम ने कहा सेकेंडरी नहीं मैं इसको सीनियर सेकेंडरी कर देता हूं.


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर गौरव गोयल ने तत्काल आदेश जारी करते हुए दौसा जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा जिसमें कहा गया 2022-23 से 9th कक्षा प्रारंभ की जाएगी साथ ही आगामी सत्रों में कक्षा 10 , 11 , 12 भी शुरू कर दी जाएगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का जयसिंहपुरा होकर गुजरना और मुख्यमंत्री का आना जयसिंह पुरा गांव के बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए वरदान साबित हुआ हालांकि बाद में वही राहुल गांधी ने भी अपनी यात्रा का टी ब्रेक किया और उन बच्चों से व परिजनों से मुलाकात भी की.


Reporter- Laxmi Sharma


यह भी पढ़ें- 


अलवर में पेड़ काटने से रोका तो दबंगों ने पीट-पीटकर हाथ-पैर तोड़ दिए


भारत जोड़ो यात्रा के लिए अतिक्रमण हटा रही महिला सरपंच और उसके पति पर फायरिंग, घायल