अलाव तापते हुए मुख्यमंत्री गहलोत के सामने बच्चों ने रखी बड़ी मांग, मौके पर ही अधिकारियों को दिए निर्देश
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दौसा जिले के बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र से अलवर जिले की तरफ जा रही थी उसी दौरान सीएम अशोक गहलोत जयसिंहपुरा फाटक के समीप रुके जहां कुछ बच्चे और उनके परिजन सर्दी के चलते अलाव ताप रहे थे सीएम भी वहां जाकर बैठ गए
दौसा: बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र के बसवा ब्लॉक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय को तत्काल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने के निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर गौरव अग्रवाल ने आदेश जारी किये है स्कूल का स्टाफ पद के अनुरूप स्कूल में समायोजित किया जाएगा साथ ही जरूरत के मुताबिक पदों को भरा जाएगा.
दरअसल आज राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दौसा जिले के बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र से अलवर जिले की तरफ जा रही थी उसी दौरान सीएम अशोक गहलोत जयसिंहपुरा फाटक के समीप रुके जहां कुछ बच्चे और उनके परिजन सर्दी के चलते अलाव ताप रहे थे सीएम भी वहां जाकर बैठ गए और अलाव तापने लगे इस दौरान मुख्यमंत्री से बात करते हुए बच्चों ने सीएम के सामने मांग रखी कि उनके यहां सरकारी प्राथमिक स्कूल है. इसको सेकेंडरी कर दी जाए तो उन्हें राहत मिलेगी, ऐसे में सीएम ने कहा सेकेंडरी नहीं मैं इसको सीनियर सेकेंडरी कर देता हूं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर गौरव गोयल ने तत्काल आदेश जारी करते हुए दौसा जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा जिसमें कहा गया 2022-23 से 9th कक्षा प्रारंभ की जाएगी साथ ही आगामी सत्रों में कक्षा 10 , 11 , 12 भी शुरू कर दी जाएगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का जयसिंहपुरा होकर गुजरना और मुख्यमंत्री का आना जयसिंह पुरा गांव के बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए वरदान साबित हुआ हालांकि बाद में वही राहुल गांधी ने भी अपनी यात्रा का टी ब्रेक किया और उन बच्चों से व परिजनों से मुलाकात भी की.
Reporter- Laxmi Sharma
यह भी पढ़ें-
अलवर में पेड़ काटने से रोका तो दबंगों ने पीट-पीटकर हाथ-पैर तोड़ दिए
भारत जोड़ो यात्रा के लिए अतिक्रमण हटा रही महिला सरपंच और उसके पति पर फायरिंग, घायल