Kangra News: नए साल का आगाज़ हो चुका है और सैकड़ों सैलानी सिर्फ इसलिए देवभूमि हिमाचल के जनपद कांगड़ा में आ रहे हैं ताकि वो यहां के मशहूर शक्तिपीठों में शिरकत करके अपने नए साल की शुरुआत कर सकें.
Trending Photos
Shaktipeeth in Himachal: जहां एक और लाखों लोग नए साल का जश्न मनाने लंदन पेरिस समेत देश दुनिया के ख़ूबसूरत शहरों का रुख करते हैं, तो वहीं इसी दुनिया का एक धड़ा ऐसा भी है जो मानता है कि नए साल की शुरुआत उनके कुल देवताओं के दर्शनों से होनी चाहिए.
साथ ही शक्तिपीठों के दर्शन करके होनी चाहिए. इसका जीता जागता उदाहरण देवभूमि हिमाचल के तमाम शक्तिपीठों में उमड़ने वाला श्रद्धा का सैलाब है. कांगड़ा के प्रशासनिक अधिकारी SDM इशांत जसवाल की मानें तो मां ब्रजेश्वरी धाम में बीते कल ही चार हज़ार से ज़्यादा श्रद्धालु भक्तों ने आस्था की डुबकी लगाई थी.
जबकि आज उससे कहीं ज़्यादा भक्तजनों के आने की उम्मीद है. ऐसे में उनकी ओर से भक्तजनों की सुरक्षा और सहूलियत के लिए हर वो इंतज़ाम किया है, जिससे श्रद्धालु भक्तों की यात्रा में किसी तरह का खलल न पड़े. उन्होंने कहा कि श्रद्धालु भक्त ख़ुद चाय प्रसाद का लंगर लगाकर सेवा भी कर रहें और सहयोग भी दे रहे हैं. उन्होंने सभी नगरवासियों और लोगों को नए साल की शुभकामनाएं भी प्रदान की.
कांगड़ा के ही मुंधला से आई रुचि गोस्वामी ने कहा कि वो देवी के दरबार में नए साल की खैर मकसद मांगने आई हैं और यहां आकर उन्हें बेहद सकूं मिला है. सुबह के समय आज मां के दर्शन करके वो धन्य हो गई हैं. पंजाब से परिवार सहित पहुंचे योगेश ने कहा कि वो पिछले कई सालों से मां ब्रजेश्वरी देवी के दरबार में दर्शनों के लिए आ रहे हैं. इस साल की शुरुआत के साथ ही दर्शन करके उन्होंने दुनिया की खुशहाली की कामना की है.
तो वहीं कांगड़ा के रहने वाले लक्की ने कहा कि कांगड़ा मां ब्रजेश्वरी देवी के दरबार में पहुंचे और मां बजरेश्वरी देवी उनकी कुलदेवी है. आज उनके पास जो कुछ भी है वो सब मां का दिया हुआ है इसलिए वो अब हर साल सिर्फ और सिर्फ मां के दरबार में मांगने नहीं बल्कि उनका शुक्रिया अदा करने आते हैं ताकि मां की कृपा यूं ही बनी रहे.
गौरतलब है कि कांगड़ा देवी सती के मशहूर शक्तिपीठों का गढ़ है. यहां कई ऐसे देवस्थल हैं जो बेहद चमत्कारी और अनूठे हैं. ऐसे में इन शक्तिपीठों में न केवल भक्तजन नवरात्रों में दर्शनों के लिए आते हैं. बल्कि नए साल की शुरुआत को भी वो इन्हीं देवी दरबारों में आकर करते हैं और मंगलकामनाओं के साथ साल की शुरुआत करते हैं.
रिपोर्ट- विपिन कुमार, धर्मशाला