Apprentice Vacancy: दक्षिण मध्य रेलवे ने अलग-अलग ट्रेडों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
Trending Photos
RRC SCR Apprentice Recruitment 2024: साउथ सेंट्रल रेलवे (SCR) ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए अप्रेंटिस पदों पर बंपर भर्ती की घोषणा की है. ये भर्तियां 4000 से ज्यादा पदों के लिए है. SCR ने अपरेंटिस अधिनियम, 1961 और अपरेंटिसशिप नियम 1962 के तहत अप्रेंटिस की भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यह उन युवाओं के लिए सुनहरा मौका है, जो रेलवे में करियर बनाना चाहते हैं.
कब तक चलेगी आवेदन प्रक्रिया?
आवेदन प्रक्रिया 28 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 27 जनवरी 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल्स
दक्षिण मध्य रेलवे की इस भर्ती में कुल 4,232 पदों पर अप्रेंटिस की भर्ती होनी है. इनमें एसी मैकेनिक, बढ़ई, डीजल मैकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर जैसे विभिन्न ट्रेड शामिल हैं.
योग्यता और आयु सीमा
शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए.
तकनीकी योग्यता: एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र होना जरूरी है.
आयु सीमा: न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम 24 साल निर्धारित है. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया और दस्तावेज
चयन प्रक्रिया मेरिट लिस्ट के आधार पर होगी. चयनित उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा, जिसके लिए ये दस्तावेज़ जरूरी होंगे:
10वीं और आईटीआई सर्टिफिकेट
जाति प्रमाणपत्र (अगर लागू हो)
आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है.
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स: 100 रुपये
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/महिला/दिव्यांग वर्ग: निशुल्क
युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
यह भर्ती रेलवे में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर है. दक्षिण मध्य रेलवे में अप्रेंटिस बनने से उम्मीदवारों को तकनीकी क्षेत्र में प्रशिक्षण और अनुभव मिलेगा, जो उनके भविष्य को मजबूत बनाएगा.