Kirodi Meena - Golma Devi Viral Video : राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने पिता बन कर एक बेटी का कन्यादान किया और अपना वादा निभाया, तो वहीं अब किरोड़ी लाल मीणा और उनकी पत्नी गोलमा देवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें किरोड़ी गोलमा देवी के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर राज्यसभा सांसद के डांस का वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल किरोडी लाल मीणा ने जहां पिता बनकर बिन बाप की बेटी सुमन बैरवा के पीले हाथ कर आज अपना फर्ज निभाया तो वहीं पत्नी गोलमा देवी ने भी सुमन का कन्यादान करते हुए उसका हाथ दुल्हे सोनू बैरवा के हाथ में सौंपा. इससे पहले शादी की रस्मों के बीच किरोड़ी और गोलमा देवी अपने आप को थिरकने से नहीं रोक पाए. 


 



किरोड़ी लाल मीणा ने ट्वीट करते हुए कहा कि कन्या दानं महादानम् मेरी गोद ली पुत्री सौ.का. सुमन बैरवा के आज महुआ के रामगढ़ में हुए पाणिग्रहण संस्कार में कन्यादान किया. मेरी परमात्मा से प्रार्थना है कि बिटिया के जीवन में सुख, समृद्धि एवं शोभा का आगमन हो और दाम्पत्य जीवन सदा सुखमय हो. सौभाग्यवती भव


 



दरअसल सुमन के पिता गोपी राम बैरवा ने बेटी की शादी सायपुर पाखर गांव निवासी सोनू बैरवा के साथ की थी और 4 नवंबर 2022 को शादी होनी थी लेकिन आर्थिक तंगी के चलते वह इतने पैसे भी नहीं जुटा पाया कि सुमन की बारात को खाना खिला सके और उसके पीले हाथ कर सके ऐसे में उसने मायूस होकर घर से दूर जाकर तेल पटक कर आत्मदाह कर लिया था और मौत को गले लगा लिया था. जिसके बाद परिवार के सामने यह संकट खड़ा हो गया था कि अब सुमन की शादी कैसे होगी.


 



जब सांसद को लाल मीणा को इस घटना की जानकारी मिली तो खुद गोपी राम बेरवा के घर पहुंचे और बेटी सुमन के माथे पर आशीर्वाद का हाथ रखा और कहा कि अब तेरा पिता मैं हूं और तेरी शादी बड़े ही धूमधाम से करूंगा इसी फ्रिज को आज क्यों दी लाल मीणा ने क्षेत्र के हजारों लोगों की मौजूदगी में पूरा किया और शादी में शामिल होने पहुंचे सभी लोगों ने किरोडीलाल के इस कदम की प्रशंसा की. 


ये भी पढ़ें..


3rd Grade शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर नहीं होगा लीक, RSMSSB ने बनाया ये फुल प्रूफ प्लान


3rd Grade शिक्षक भर्ती परीक्षा देने से पहले जान लें सारी व्यवस्था, नहीं होना होगा परेशान