Ashok Gehlot : अशोक गहलोत खेलने जा रहे ये बड़ा मास्टर स्ट्रोक, विरोधियों के लिए हो सकती है मुश्किल
Ashok Gehlot : राजस्थान में अगले साल चुनाव है. उससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार बड़े ऐलान कर रहे है. उज्जवला गैस सिलेंडर की कीमतें आधी करने के बाद अब राशन वितरण को लेकर बड़ा दांव खेला है.
Rajasthan News : अशोक गहलोत भारत जोड़ो यात्रा से जयपुर वापस लौटते समय दौसा में रुके. यहां अशोक गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए आगामी राजस्थान सरकार के बजट से लेकर महंगाई, रसोई गैस और किसानों के मुद्दे पर जवाब दिया. गहलोत ने कहा कि महंगाई को देखते हुए सरकार इस पर विचार कर रही है कि गरीब लोगों को राशन किट बांटे जाए ताकि रसोई का बजट न बिगड़े और आम लोगों को राहत मिल सके.
इस बार बजट में युवाओं को जगह देने के सवाल पर सीएम ने कहा पिछली बार बजट किसानों के लिए दिया था. किसानों से जुड़ी तमाम योजनाओं की राशि को डबल किया गया. किसानों को एक हजार रुपए अलग से दे रहे हैं . 8 लाख किसानों का विद्युत का बिल जीरो हो गया है. उपभोक्ताओं को 50 यूनिट बिजली फ्री कर दी. कुल 46 लाख उपभोक्ताओं के राजस्थान में बिजली का बिल जीरो आ रहा है. अब महंगाई के वक्त में क्या-क्या कर सकते हैं इस पर काम कर रहे हैं.
चुनावी साल में बड़ा दांव
मुख्यमंत्री ने कहा कि बीपीएल और उज्जवला योजना से जुड़े लोगों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की भी घोषणा की है और हम चाहते हैं इस महंगाई के दौर में गरीब लोगों को कुछ राहत मिले. सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत प्रदेश में 1 करोड लोगों को हम पेंशन दे रहे हैं ताकि परिवार में बचत हो सके और खर्चे में काम आ सके. सीएम ने कहा कि आटे, दाल, मिर्च मसाले सब महंगे हो गए है. हम विचार कर रहे है कि आने वाले दिनों में कैसे लोगों को राहत दे सकते हैं. इसके लिए राशन किट देने पर विचार कर रहे है
ये भी पढ़ें- राजस्थान से निकलने के बाद क्या रुक जाएगी राहुल की यात्रा! गहलोत का बड़ा बयान आया सामने
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में इस बार 3 लाख 55 हजार नौकरियां देने का काम सरकार कर रही है जिनमें 1 लाख 35 हजार नौकरियां दे चुके हैं. वहीं 1 लाख 25 हजार प्रक्रियाधीन है. और एक लाख की घोषणा और कर रखी है. जिस पर भी काम हो रहा है. सरकारी के साथ-साथ गैर सरकारी रोजगार पर भी काम किया जा रहा है. इन्वेस्टमेंट सम्मिट के जरिए भी रोजगार मुहैया करवाने का काम किया जा रहा है राहुल गांधी का जो बेरोजगारी महंगाई और शांति सद्भाव का जो नारा है उसके अनुरूप राजस्थान में काम हो रहा है.
Reporter- Laxmi Avtar Sharma
ये भी पढ़ें- राजस्थान में किसानों को कर्ज बांटने में सीएम गहलोत ने दिखाई दरिया दिली, 40 लाख किसानों को मिला तोहफा