Rajasthan Weather: राजस्थान का दौसा जिला पूरा कोहरे की आगोश में है, जिसके कारण शीत लहर का दौर जारी है. ठंड के चलते लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो गई है, जिससे वाहन चालकों को अदृश्यता कम होने से परेशानी हो रही है. हाईवे पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है. मौसम विभाग ने भी आज बारह जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है. सर्दी और शीत लहर के चलते लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


 

वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई जिसके चलते वहान रेंग रेंग कर चल रहे हैं वही सर्दी और कोहरे के चलते शहरों की सड़के भी सुनी नजर आ रही है लोग सर्दी से बचाव के लिए अलाव का और गर्म पेय पदार्थ का सहारा ले रहे हैं. तो वही मौसम विभाग का भी आज प्रदेश के एक दर्जन जिलों में येलो अलर्ट है ठंड को लेकर कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने भी जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा सावधानी रखें जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले और मौसम की जानकारी के लिए सचेत ऐप को डाउनलोड करें ताकि मौसम की सभी गतिविधियों की जानकारियां मिलती रहे.

 


 

वहीं नगर निकायों को भी रैन बसेरे की व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के सख्त निर्देश दिए गए हैं ताकि वहां रुकने वाले लोग सर्दी से परेशान नहीं हो वहीं जिले के स्वास्थ्य महकमे द्वारा भी अपील जारी की गई है सर्दी में पूरे शरीर को गर्म कपड़ों से ढककर रखें गर्म तरल पेय पदार्थ का सेवन करें साथ ही कोई भी शारीरिक परेशानी होने पर तत्काल समीप के चिकित्सालय पहुंचकर उपचार लें.

 


 

प्रतापगढ़ जिले में बादल छंटने के साथ ही ठिठुरन रहने लगी है. दिनभर शीतलहर और ठिठुरन जारी रही, जिससे लोग परेशान रहे. रविवार को सुबह से आसमान में बादल छाए रहे, जो दोपहर तक छंट गए. इसके साथ ही सर्दी का असर और भी बढ़ गया. अलसुबह कई इलाकों में धुंध के साथ फसलों पर ओस की बूंदे देखी गईं. हाड़ कंपाने वाली सर्दी से ठिठुरन बढ़ गई. लोग अलाव का सहारा लेते दिखाई दिए. शहरी इलाके के साथ गांवों में दिन में अलाव जलाकर सर्दी से बचाव का जतन किया गया. शाम को बाजारों में चहल-पहल कम हो गई, जिससे बाजार सूने हो गए. गर्म खाद्य वस्तुओं की मांग भी काफी बढ़ गई.


 

 


 

 


 

 

सीकर जिले के फतेहपुर क्षेत्र में सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. आज फतेहपुर में न्यूनतम तापमान ८.३ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आसमान में बादल छाए हुए हैं, जिससे सर्दी का प्रभाव और भी ज्यादा महसूस हो रहा है. सर्दी के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है और लोग घरों में ही रहने को मजबूर हो रहे हैं. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. सर्दी के बढ़ते प्रभाव के कारण बाजारों में भीड़ कम दिखाई दे रही है और आवश्यक कामों के लिए ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, सर्दी में और भी इजाफा हो सकता है और आने वाले दिनों में सर्दी का यह सिलसिला जारी रहने की संभावना है.

 



 

 


 

 


 



 


 



 



 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!