सावन का तीसरा सोमवार आज, दौसा में बम-बम बोले की गूंज से गुंजायमान हुए शिवालय
बच्चे-बुजुर्ग-महिलाएं पुरुष सभी बाबा भोले को रिझाने में लगे हुए हैं मान्यता है श्रावण माह के सोमवार को जो भी सच्ची श्रद्धा से भाव से मन से पूरी आस्था के साथ विधि विधान से बाबा भोले की पूजा-अर्चना करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं निश्चित ही पूर्ण होती है और यही वजह है कि सावन माह के सोमवार के दिन हर कोई शिवालयों में पहुंचकर बाबा भोले की पूजा-अर्चना करता है.
Dausa: सावन माह भगवान शिव की पूजा-अर्चना के लिए विशेष महत्व का माना जाता है और उसमें भी सोमवार का दिन अति विशेष होता है. आज तीसरा वन सोमवार है और जिले के शिवालयों में शिव भक्तों का तांता लगा हुआ है. तड़के सवेरे से ही शिवालय ओम नमः शिवाय, हर हर महादेव, बम बम भोले की गूंज से गुंजायमान हैं.
बच्चे-बुजुर्ग-महिलाएं पुरुष सभी बाबा भोले को रिझाने में लगे हुए हैं मान्यता है श्रावण माह के सोमवार को जो भी सच्ची श्रद्धा से भाव से मन से पूरी आस्था के साथ विधि विधान से बाबा भोले की पूजा-अर्चना करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं निश्चित ही पूर्ण होती है और यही वजह है कि सावन माह के सोमवार के दिन हर कोई शिवालयों में पहुंचकर बाबा भोले की पूजा-अर्चना करता है.
यह भी पढे़ं- सावन का तीसरा सोमवार आज, बन रहे खास संयोग, इस तरह पूजा करने से मिलेगा दोगुना लाभ
दौसा जिला मुख्यालय पर देवगिरी पर्वत पर स्थित बाबा नीलकंठ महादेव के यहां आज सावन के तीसरे सोमवार पर मेले का आयोजन किया गया है, जहां बाबा भोले की मनमोहक भव्य झांकी सजाई गई है. रात्रि में जागरण का आयोजन किया गया तो तड़के सवेरे से ही झांकी दर्शन के लिए शिव भक्तों का तांता लगा हुआ है. नीलकंठ महादेव के दर्शन और पूजा अर्चना के लिए जिला मुख्यालय के नहीं बल्कि जिले सहित अन्य जिले के लोग भी पहुंच रहे हैं.
सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए
भीड़ को देखते हुए व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं. एक ओर जहां जगह-जगह बड़ी तादाद में पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं तो वहीं नीलकंठ सेवा समिति के वॉलिंटियर भी सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग कर रहे हैं, जिससे किसी भी श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो हालांकि आज तक बाबा नीलकंठ के आशीर्वाद से आयोजनों के दौरान किसी प्रकार का कोई व्यवधान या हादसा नहीं हुआ फिर भी एहतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था के माकूल इंतजाम हैं.
युवक विकास की करंट लगने से मौत
वहीं, सावन माह के तीसरे सोमवार के दिन जिले के लिए एक बुरी खबर भी है. अल सुबह नारायणी माता से कावड़ लेकर वापस लौटते समय नाभावाला गांव निवासी युवक विकास की करंट लगने से मौत हो गई. घटना गोला के बास गांव में घटी बताया जा रहा है. कावड़ लेकर वापस लौटते समय कावड़ियों का दल फ्रेश होने के लिए गोला का बास गांव में रुका, जहां विकास का हाथ सड़क किनारे एक बिजली के पोल के पास खड़े ठेले से लग गया, जिसके चलते विकास करंट का शिकार हो गया. सहयोगी और परिजन विकास को लेकर दौसा जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. वहीं, घटना के बाद से एक ओर जहां परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है तो विकास के सहयोगी भी बिलख रहे हैं.
Reporter- LAXMI AVATAR SHARMA
दौसा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट
यह भी पढे़ं- अर्श से फर्श तक पहुंच सकता है इंसान, जब बृहस्पति चलेंगे उल्टी चाल, जानें अपनी राशि पर असर
यह भी पढे़ं- यहां देखिए उर्फी जावेद के अब तक के सबसे बोल्ड वीडियोज, एक में तो बंद कर लेंगे आंखें