स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान छज्जा गिरने से 14 महिलाएं और 2 बच्चे घायल
विद्यालय परिसर के पास बनी पत्थरों की पाटौर पर बैठकर कुछ ग्रामीणों कार्यक्रम देख रहे थे, तभी पाटौर पर अधिक भीड़ होने के कारण असंतुलित होकर गिर गई.
Baseri: धौलपुर जिले के बसेड़ी विधानसभा में सरमथुरा उपखंड के खिंन्नोट गांव में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर के पास पत्थरों से बनी पाटौर गिरने से बड़ा हादसा हो गया. हादसे में 16 लोग घायल हो गए, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से सरमथुरा अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां घायलों का इलाज जारी है.
सरमथुरा तहसीलदार उत्तम चंद बंसल ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक खिंन्नोट में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम चल रहा था. विद्यालय परिसर के पास बनी पत्थरों की पाटौर पर बैठकर कुछ ग्रामीणों कार्यक्रम देख रहे थे, तभी पाटौर पर अधिक भीड़ होने के कारण असंतुलित होकर गिर गई, जिसमें 14 महिलाएं और 2 बच्चे घायल हो गए. ग्रामीणों ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सरमथुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया, जहां पर सभी घायलों का इलाज जारी है. सभी घायलों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही हैं. सूचना पर सरमथुरा तहसीलदार ने अस्पताल में पहुंच सभी घायलों की हालत की जानकारी ली.
स्कूल में चल रहा था कार्यक्रम
खिन्नौट गांव के राजकीय विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल में कार्यक्रम चल रहा था. कार्यक्रम के दौरान बच्चों के द्वारा प्रस्तुतियां भी दी जा रही थी, जिसे देखने के लिए ग्रामीण मौजूद थे. नजदीक ही पत्थर की बनी पाटो पर कुछ ग्रामीण बैठे हुए थे, पाठोर पर ग्रामीणों की संख्या अधिक होने पर पाठोर भरभरा कर नीचे जा गिरी, जिसकी चपेट में आने से 16 लोग घायल हो गए.
Reporter- Bhanu Sharma
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal : आज सोमवार को सिंह, दोस्तों के साथ बिताएंगे दिन, तुला को अपने ही नुकसान पहुंचाएंगे
ये भी पढ़ें : इस इंडियन क्रिकेटर की पत्नी ने पीएम मोदी से की अपील- कहा इंडिया का नाम चेंज कर दो