बाड़ी: भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों और पुलिस में हुई झड़प, जानें क्यों
जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा कार्यकर्ताओं के साथ अकेले खड़े रह गए, जिन्होंने पुलिस थाने पहुंचकर फर्श पर बैठकर राज्य सरकार के खिलाफ धरना दिया. पुलिस थाने में ही राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश व्यक्त किया.
Bari: धौलपुर जिले के बाड़ी विधानसभा के सैंपऊ उपखंड मुख्यालय के चौराहे पर शुक्रवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र घुरैया के नेतृत्व में डीजल-पेट्रोल पर वैट घटाने के साथ महंगाई के खिलाफ विरोध कर रहे बीजेपीइयों और पुलिस के बीच तनातनी का माहौल पनप गया.
जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा कार्यकर्ताओं के साथ अकेले खड़े रह गए, जिन्होंने पुलिस थाने पहुंचकर फर्श पर बैठकर राज्य सरकार के खिलाफ धरना दिया. पुलिस थाने में ही राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश व्यक्त किया.
एक दर्जन कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन में अकेले खड़े रह गए
शुक्रवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा बढ़ती हुई महंगाई एवं पेट्रोल डीजल पर वैट कम नहीं होने पर राज्य सरकार के खिलाफ कस्बे के मुख्य चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला दहन करने की भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा तैयारी की जा रही थी. इसी दौरान एसडीएम ललित मीणा, सीओ विजय कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस द्वारा जैसे ही बल का प्रयोग किया तो अधिकांश बीजेपीई कस्बे के बाजारों में एवं नहर के रास्ते से कूद कर भाग गए. ऐसे में जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा समेत करीब एक दर्जन कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन में अकेले खड़े रह गए.
भाजपाइयों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया
जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में बीजेपीई पुलिस थाने पहुंच गए. पुलिस थाने में फर्श पर बैठकर महंगाई एवं पेट्रोल डीजल पर वैट कम कराने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस थाने में ही एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया. इसके बाद सभी बीजेपीइयों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र घुरैया ने कहा कि उनके साथ पुलिस प्रशासन द्वारा बर्बरता की गई है. संगठन के पदाधिकारी गहलोत सरकार की गलत नीतियों का विरोध कर रहे थे.
राज्य सरकार पेट्रोल और डीजल पर वैट को कम नहीं कर रही
राज्य सरकार पेट्रोल और डीजल पर वैट को कम नहीं कर रही है, जिससे आमजन किसान मध्यम वर्ग एवं मजदूर भारी परेशान हो रहा है. जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है. प्रदेश में आम जन की आवाज को दबाया जा रहा है. राज्य सरकार की गलत नीतियों का बीजेपी हमेशा विरोध करती रहे.
Reporter- Bhanu Sharma
यह भी पढे़ं- Video: तेजी से वायरल हो रहा प्रेग्नेंसी पर बना यह विज्ञापन, महिलाएं देखना न भूलें
यह भी पढे़ं- शादी से पहले लड़कियों के बारे में लड़के जरूर जान लें ये बातें, वरना पछताते फिरेंगे लड़के
अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें