Baseri: पुलिस ने चलाया सघन वाहन जांच अभियान, बिना कागजात के वाहनों को किया जब्त
धौलपुर जिले के बसेड़ी विधानसभा के सरमथुरा उपखंड में पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देश में अवैध वाहनों और बदमाशों, अपराधियों साथ ही क्षेत्र में अवांछित गतिविधियों को रोकने के लिए सरमथुरा क्षेत्र में कई स्थानों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया.
Baseri: धौलपुर जिले के बसेड़ी विधानसभा के सरमथुरा उपखंड में पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देश में अवैध वाहनों और बदमाशों, अपराधियों साथ ही क्षेत्र में अवांछित गतिविधियों को रोकने के लिए सरमथुरा क्षेत्र में कई स्थानों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया.
सरमथुरा थाने के हैडकांस्टेबल गिरीश कुमार ने पुलिस बल के जवान के साथ वाहन जांच अभियान चलाया. क्षेत्र के रेलवे क्रासिंग, बाड़ी बाईपास सहित कई अन्य जगहों पर वाहनों की जांच की गई. वाहन जांच अभियान के वाहनों से संबंधित आवश्यक कागजातों, हेलमेट और डिक्की आदि की जांच की गई है.
यह भी पढ़ें - टोंक में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, घरों में भरा पानी, सड़कें बनी दरिया
हैड कांस्टेबल गिरीश कुमार ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने को लेकर क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया गया है. इस दौरान सभी बाइक और अन्य वाहनों की सघन जांच की गई है. चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा.
वाहन चेकिंग अभियान के दौरान दर्जनों वाहनों की जांच की गई और वाहन जांच अभियान के दौरान दो पहिया वाहन सवार लोगों को हेलमेट जरुर पहने, एक से ज्यादा वाहन में सवार नहीं होने को लेकर भी जागरूक किया गया. इस दौरान हैडकांस्टेबल गिरीश कुमार, कांस्टेबल ओमप्रकाश, सुमेरसिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
Reporter: Bhanu Sharma
धौलपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...
माही बांध में पानी की आवक जारी, 16 गेट बांध के खुले, प्रशासन ने अलर्ट किया जारी
Shukra Grah Gochar 2022 : 31 अगस्त को राशि बदल रहे शुक्र, इन तीन राशियों को कर देंगे मालामाल