Dholpur: धौलपुर शहर के कोतवाली थाना इलाके में मध्य प्रदेश बॉर्डर पर चंबल नदी के पास 10 अक्टूबर 2022 की रात को परिवहन विभाग धौलपुर के दस्ते के साथ मारपीट करने के मुख्य आरोपी सहित 3 आरोपियों को कोतवाली थाना पुलिस धौलपुर ने गिरफ्तार किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोतवाली थाना प्रभारी अनिल जसोरिया ने बताया कि परिवहन विभाग के उड़न दस्ते के अधिकारी और कर्मचारियों से मारपीट के मामले में फरार चल रहे 3 आरोपी भूरा पुत्र रामगिरी गोस्वामी उम्र 33 साल निवासी बरपुरा बन्ने का पुरा थाना कोतवाली धौलपुर और अंकेश पुत्र नरेश गोस्वामी उम्र 23 साल निवासी बरपुरा बन्ने का पुरा धौलपुर और संजू पुत्र कैलाशी गिरी उम्र 30 साल निवासी नई बस्ती किरी मौहल्ला पुराना शहर धौलपुर को मुखबिर की सूचना पर चम्बल पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. 


यह भी पढ़ें - चुनावी साल से पहले गहलोत सरकार का मास्टरस्ट्रोक, 1 लाख ग्रामीण परिवारों को मिलेगा 2000 करोड़ का ऋण


थाना प्रभारी ने बताया कि मारपीट की घटना को लेकर परिवहन विभाग धौलपुर के उप निरीक्षक अविनाश चौहान द्वारा कोतवाली थाना धौलपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसमें बताया गया था कि अचलेश्वर महादेव मंदिर मोड़ धौलपुर पर उड़न दस्ते के साथ ड्यूटी कर रहा था, तभी भूरा बगैहरा कुछ लोग लाठी डंडो से लैस होकर शराब के नशे में आए और चालान राशि छीन ली और मेरे और कर्मचारियों के साथ मारपीट कर चालान बुक को छीनने का प्रयास किया और चालान बुक को फाड़ दिया और मोबाइल को छीनकर ले गए, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है.


Reporter: Bhanu Sharma


खबरें और भी हैं...


कब जागेगा SMS प्रशासन! मुख्यमंत्री गहलोत को आई शर्म तो महिलाओं को भी आ रही घिन्न, अब भी फैली गंदगी


चौमूं: BJP ने राजस्थान सरकार पर कसा तंज, कहा- गांधी परिवार से बाहर नहीं निकल पा रही


नाथद्वारा: विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा विश्वास स्वरूपम का लोकार्पण आज, साढ़े 4 साल में हुई तैयार