धौलपुर में अनशन पर बैठे कांग्रेस, बीजेपी और निर्दलीय पार्षदों ने सभापति और नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
Dholpur News: पांच दिन से अनशन पर बैठे कांग्रेस,बीजेपी और निर्दलीय पार्षदों ने एक मंच पर आकर सभापति और नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ बिगुल फूंक हुआ हैं. भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन पर बैठे पार्षदों ने आज शुक्रवार को नगर परिषद कार्यालय के सामने सभापति और नगर परिषद आयुक्त का पूतला दहन कर जमकर नारेबाजी की
Dholpur: पांच दिन से अनशन पर बैठे कांग्रेस,बीजेपी और निर्दलीय पार्षदों ने एक मंच पर आकर सभापति और नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ बिगुल फूंक हुआ हैं. भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन पर बैठे पार्षदों ने आज शुक्रवार को नगर परिषद कार्यालय के सामने सभापति और नगर परिषद आयुक्त का पूतला दहन कर जमकर नारेबाजी की. पार्षदों ने नगर परिषद सभापति और आयुक्त पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा कर एसीबी को पत्र सौंप कर जांच की मांग की हैं
अनशन पर बैठे करीब दो दर्जन से अधिक पार्षदों ने बताया कि लंबे समय से नगर परिषद के आयुक्त और सभापति मनमाने तरीके से बिना बोर्ड की बैठक बुलाए ही ठेकेदारों को लाभ पहुंचा रहे हैं. अपने चहेतो ठेकेदारों को मनमानी दरों पर ठेका देकर राज्य सरकार के पैसे का दुरुपयोग कर रहे हैं.स्टोर में सामान खरीद फरोख्त में भी भारी घपला किया जा रहा हैं.साथ ही रिकॉर्ड में संविदा पर लगे ठेका सफाई कर्मचारियों की संख्या अधिक होने के बावजूद भी शहर में सफाई व्यवस्था नहीं की जा रही है.
नगर परिषद में इन दिनों दलालों का बोलबाला है. बिना दलालों के आम लोगों के काम नगर परिषद में नहीं किए जा रहे हैं. पार्षद अगर नगर परिषद प्रशासन से कोई भी जानकारी मांगते हैं,तो उनको नगर परिषद द्वारा जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जाती है.जिससे पार्षदों में भारी रोष व्याप्त है. पार्षदों ने बताया कि कांग्रेस की सभापति खुशबू सिंह अपने चहेते ठेकेदारों को बिना टेंडर के ठेका दे देते हैं और कार्य पूरा हो जाने के बाद टेंडर की खानापूर्ति कर दी जाती हैं.
साथ ही टेंडरो की निविदाएं भी अखबारों में प्रकाशित नहीं की जाती हैं.सरकारी जमीनों पर कब्जे हो रहे हैं और बिना पैसे के नगर परिषद में कोई भी कार्य नहीं हो रहा हैं.नगर परिषद द्वारा बनाई गई समितियों में भी भ्रष्टाचार किया जा रहा हैं.पार्षदों ने बताया कि ढाई साल में कांग्रेस के सभापति ने एक भी बैठक नहीं बुलाई हैं और बिना बैठक के बजट भी पास कर दिए हैं.पार्षदों ने चेतावनी दी हैं कि उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो आंदोलन और बड़ा होगा
ये भी पढ़ें-
शनि जयंती पर ये उपाय करने से दूर होती हैं बड़ी बाधाएं, जानें पूजा विधि और तिथि
Shukra Gochar 2023: शुक्र गोचर से मेष, कर्क, वृश्चिक और मीन राशि के जातकों के खुलेंगे भाग्य