Dholpur: भारतीय जनता पार्टी  के  जिला कार्यालय  पर शैक्षिक प्रकोष्ठ के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसेवा के रूप में 20 वर्ष होने पर प्रबुद्ध जन गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस गोष्ठी कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा ने की.  मुख्य वक्ता के रूप में अलवर सांसद महंत बालक नाथ योगी रहें. मुख्य अतिथि पूर्व जिला प्रमुख पंडित किशन चंद शर्मा, विशिष्ट अतिथि जिला प्रभारी संगठन व पूर्व मंत्री जवाहर सिंह बेढम, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विशंभर दयाल शर्मा, कार्यक्रम संयोजक रामगोपाल शर्मा जिला संयोजक शैक्षिक प्रकोष्ठ मौजूद रहें.

 

 कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्यामा प्रसाद मुखर्जी और भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण करके किया गया. साथ ही सामूहिक वंदे मातरम के बाद प्रबुद्ध जन गोष्ठी में विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद श्री श्री 1008 श्री बाबा पागल, बाबा अवधूत का स्नेह आशीर्वाद और प्रवचन प्राप्त हुआ.

 

इस गोष्ठी कार्यक्रम में उन्होने कहा कि प्रभु श्री राम लल्ला के मंदिर निर्माण से अयोध्या नगरी वैश्विक स्तर पर निखर कर सामने आई है. अयोध्या नगरी दिव्य और अलौकिक मंदिर निर्माण के साथ त्रेता की अयोध्या का स्वरूप नजर आने लगा है.वहां अब  प्रेम और भक्ति की तरंगे देखने को मिल रही है. हम संत जन प्रधानमंत्री का कोटि-कोटि आभार व्यक्त करते हैं.

 

जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा ने प्रबुध्जन गोष्ठी की प्रस्तावना रखते हुए कहा कि, नरेंद्र मोदी ने सत्ता में 20 साल पूरे कर लिए हैं. 2001 में उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली थी. इसके बाद 2014 से प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा कर रहे हैं.

मुख्य वक्ता सांसद महंत बालक नाथ योगी ने प्रबुद्ध जन गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी एकमात्र भारतीय नेता हैं, जिन्होंने पहले मुख्यमंत्री के रूप में और फिर प्रधानमंत्री के रूप में सरकार के मुखिया के रूप में 20 साल पूरे किए हैं, और दुनिया भर में भी यह एक दुर्लभ उपलब्धि है.

 

ज़िला संगठन प्रभारी पूर्व मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि मैं आज सरकार के मुखिया के रूप में 20 साल पूरे करने पर पीएम मोदी को हार्दिक बधाई देता हूं.गोष्टी में मुख्य अतिथि पूर्व जिला प्रमुख पंडित किशन चंद शर्मा ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के उत्थान के लिए जन धन योजना, उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि योजना, पीएम आवास योजना जैसी कई योजनाएं लागू कीं है. भ्रष्टाचार को खत्म करते हुए बिचौलियों की भूमिका को समाप्त किया गया.

Reporter: Bhanu Sharma