Dholpur: राजस्थान के धौलपुर नगर परिषद प्रशासन ने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई को अंजाम दिया हैं. नगर परिषद आयुक्त लजपाल सिंह के निर्देश पर मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में शहर के राधा बिहारी रोड के पास चिड़िया खाना मोहल्ला में बने एक गोदाम पर कार्रवाई की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस कार्रवाई से बाजार में व्यापारियों में हड़कंप मच गया और दुकानदार पॉलिथीन की थैलियों को छिपाने लगे. नगर परिषद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए गोदाम से करीब 8 क्विंटल पॉलिथीन जब्त की है. साथ हीं, गोदाम मालिक सुभाष चंद्र अग्रवाल पुत्र गौरीशंकर अग्रवाल पर ग्यारह हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.


धौलपुर शहर में नगर परिषद प्रशासन का दस्ता पॉलिथीन जब्त करने की कार्रवाई के लिए पहुंचा तो दुकानदार और व्यापारियों में हड़कंप मच गया. शहर में अन्य दुकानदारों ने पॉलिथीन की थैलियों को छिपा दिया. हालांकि नगर परिषद प्रशासन ने एक गोदाम से 8 क्विंटल पॉलिथीन जब्त करने की कार्रवाई को अंजाम दिया है. 


Reporter- Bhanu Sharma 


धौलपुर की अन्य खबरों के यहां क्लिक करें.


Ajmer: युवती बहला-फुसलाकर ले गई बुजुर्ग महिला के गहने, पेंशन बढ़वाने का दिया झांसा


एक सोने के बिस्किट का दाम, 10 हजार, सीकर का युवक जो सोने की तस्करी में फंसा