Dholpur: धौलपुर में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस हर साल 11 अक्टूबर को मनाया जाता है, अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों और उनके अधिकारों के संरक्षण के बारे में जागरूकता पैदा करना है. इसी क्रम में बालिका सशक्तिकरण हमारे सपने हमारी उड़ान ,मेरी बेटी मेरा सम्मान थीम पर जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में समग्र शिक्षा अभियान के द्वारा केंद्रीय विद्यालय सभागार धौलपुर में आयोजित हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्यक्रम की अध्यक्षता सीडीईओ मुकेश कुमार गर्ग ने की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने कहा कि बेटियां वर्तमान समय में हर क्षेत्र में अग्रणीय भूमिका निभाकर नाम रोशन कर रही हैं. जिले का लिंगानुपात में सुधार होना इस बात का परिचायक है कि जिले में बेटियां सबल हुई हैं. आत्मरक्षा की भावना का संचार हुआ है. उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि बेटियों को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करने चाहिए.


उन्होंने जिले के प्रत्येक ब्लॉक की विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं और प्रतिभाओं का सम्मान किया एवं बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया. उन्होंने कहा कि यह दिन इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह लिंग-आधारित चुनौतियों को समाप्त करता है. जिसका सामना दुनिया भर में लड़कियां करती हैं, जिसमें बाल विवाह, उनके प्रति भेदभाव और हिंसा शामिल है.


उन्होंने कहा कि बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति सजग करना बहुत ही परमावश्यक है. पढ़ी लिखी होगी घर की माता तो निश्चित रूप से परिवार उन्नति की राह पर अग्रसर होगा. कार्यक्रम के अध्यक्ष सीडीईओ मुकेश कुमार गर्ग ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में बेटियों का शिक्षा स्तर में गुणात्मक सुधार हुआ है. बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सेल्फ डिफेंस अग्रणीय कार्य जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे है.


अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम में जिले के प्रत्येक ब्लॉक पर आयोजित किशोरी मेला की विजेता बालिकाओं का सम्मान समारोह, सेल्फ डिफेंस की प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण समापन समारोह,सामाजिक संगठन की ओर से उडान तारा के संबंधित जानकारी हेतु स्टॉल लगाई गई एवं 450 बालिकाओं को टीशर्ट एवं कैप दी गई.


 समाजसेवी संजय शर्मा ने बेटियों का उत्साहवर्धन करते हुए अपने विचार रखें. मैजिक फाउंडेशन की ओर से विजेता बालिकाओं को गुल्लक एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किए. पीरामल फाउंडेशन की ओर से लंच बॉक्स दिए गए. कार्यक्रम में सीबीईओ सैंपऊ कृष्णा कुमारी,डीडीआईसीडीएस भूपेश गर्ग ने अपने विचार रखें. संस्थापन अधिकारी अशोक कुमार उपाध्याय ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बालिकाओं को जागरूक किया.


रिपोर्टर-भानु शर्मा


ये भी पढ़ें- धौलपुर: दवा खिलाने के बहाने कंपाउंडर ने रात में अकेले बुलाया, नग्न अवस्था में परिजनों ने पकड़ा, वीडियो वायरल